November 8, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोपों की गूंज, अधीक्षण अभियंता एम.के. वर्मा पर निलंबन की तलवारकोरबा नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोपों की गूंज, अधीक्षण अभियंता एम.के. वर्मा पर निलंबन की तलवारबीजापुर में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर…बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर की होगी स्थापना : विष्णु देव सायपहली बार बलौदाबाजार पहुंचे मुख्यमंत्री, हेलीपैड पर आत्मीय स्वागतहाईकोर्ट के निर्देश : शिवप्रसाद साहू के शव का दोबारा मोस्टमार्टम होगाहम सभी ध्यान दें तो क्षेत्र को बहुत जल्दी बना सकते हैं बाल विवाह मुक्तः मनोज जायसवालहर्बल और आर्गेनिक उत्पादों की बढ़ी डिमांडखेतों में घुस रहा फैक्ट्री का गंदा पानी, धरसींवा के किसान परेशानउगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने मांगी मुराद
नेशनल

मुंबई में भारी बारिश और हाई टाइड की चेतावनी, अलर्ट जारी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

नई दिल्‍ली। भारी बारिश ने एकबार फिर मुंबई के लोगों की जिंदगी सांसत में डाल दी है। मुंबई समेत पूरे कोंकण क्षेत्र में शुक्रवार देर रात से रुक-रुक कर लगातार भारी बारिश जारी है। खबरों के अनुसार आज भी बारिश जारी है। इससे महानगर में सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मूसलधार बारिश से कई घरों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने मुंबई में सोमवार सुबह तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को भी मूसलधार बारिश जारी है।
मौसम विभाग ने आज भी मुंबई में भारी बारिश और हाई टाइड की चेतावनी दी। घर से बाहर न निकलने की भी सलाह दी है।
– ठाणे के नागपाडा में भारी बारिश से पानी जमा हो गया है शनिवार को साल की सबसे ऊंची हाईटाइड दर्ज की गई।
– हिंद माता, अंधेरी सबवे, अंधेरी मार्केट, मालाड सब वे और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर जलभराव के हालात हैं।
– ठाणे, मुलुंड, पवई, अंधेरी, बोरीवली, मलाड, विक्रोली समेत दक्षिण मुंबई में शनिवार रात से ही मूसलाधार बारिश जारी है। कई जगहों में जलभराव हो गया है। इसके साथ ही तेज बारिश का असर रोड ट्रैफिक और रेल ट्रैफिक पर भी देखने को मिला है।
– वडाला और कुर्ला के बीच चलने वाली हार्बर लाइन पर सीएसटी लोकल सेवा जलभराव के कारण बंद कर दी गई है।
– अंबरनाथ-बदलापुर में जलभराव के कारण लोकल की सेंट्रल लाइन पर असर पड़ा है, कल्याण से करजत केस बीच सेवा बंद है। वेस्टर्न लाइन पर बारिश का असर देखने को नहीं मिला है, ये पूरी तरह से चल रही है।
– मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अनुमान जताया।
– रेलवे ट्रैक से पानी भरने से कई ट्रेनें रद्द की गईं।
– पालघर: भारी बारिश के बाद नाला सोपारा इलाके के कई घरों में भरा पानी।
– भारी बारिश के बाद सांता क्रूज इलाके में जलभराव।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close