शोक समाचार : पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा नहीं रहे

कोरबा। पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विनोद सिन्हा का बुधवार को निधन हो गया। हार्ट अटैक की शिकायत के बाद उन्हें न्यू कोरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
विनोद सिन्हा न सिर्फ एक वरिष्ठ पत्रकार थे, बल्कि छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उन्होंने प्रेस वितरण से जुड़े तमाम मुद्दों को मजबूती से उठाया। सामाजिक विषयों पर वे हमेशा मुखर रहते थे और जनहित से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से उठाते रहे।
कोरबा के पंप हाउस क्षेत्र निवासी विनोद सिन्हा अपने हसमुख स्वभाव, मृदुभाषिता और मिलनसारिता के लिए व्यापक रूप से लोकप्रिय थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत और समाज में अपूरणीय क्षति हुई है।
