July 15, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सड़क पर बैठे गौवंशों को रौंदा तेज रफ्तार वाहन ने मचाई तबाही…छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिनसरपंच-सचिव की हत्या की कोशिश, हमले से गांव में सनसनीट्रैवल्स में वाहन लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, मामा को ही बनाया अपना शिकारबालोद जिले में वनांचल के अनेक ग्रामों में कृषकों द्वारा की जा रही है कोदो की खेतीसावन सोमवार पर शंभू सेवक कोरबा का भव्य जागरण व भोग वितरण, श्रद्धालुओं में उत्साहराष्ट्रपति ने हरियाणा-गोवा के राज्यपाल और लद्दाख के उपराज्यपाल बदलेIED ब्लास्ट में 3 ग्रामीण घायल, मशरूम बीनने गए थे जंगल…कस्तूरबा विद्यालय की झांकी व शिव तांडव ने भोरमदेव पदयात्रा को बनाया ऐतिहासिकछत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति विश्व पटल पर होगी स्थापित: केन्द्रीय मंत्री उईके
नेशनल

विनेश फोगाट के घर गूंजी किलकारी, बधाइयों का लगा तांता

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

हरियाणा जुलाना (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट के घर किलकारी गूंजी है। जींद के विधानसभा हलके से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मां बनी हैं। रेसलर विनेश फोगाट ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। विनेश को सोमवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

विनेश फोगाट ने 6 मार्च को अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। विनेश ने पति सोमवीर राठी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ऑवर लव स्टोरी कंटिन्यू विद न्यू चैप्टर (एक नए अध्याय के साथ हमारी प्रेम कहानी जारी है)। इसके साथ में नन्हें बेबी के फुट प्रिंट और लव का सिंबल शेयर किए थे।

विनेश के ससुर राजपाल राठी ने बताया कि उनकी बहु मां बनी है। जुलाना क्षेत्र के गांव बख्ताखेड़ा निवासी सोमवीर राठी और विनेश की मुलाकात रेलवे में नौकरी के दौरान हुई थी। हालांकि शुरू में दोनों की ज्यादा बात नहीं होती थी, लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती आगे बढ़ने लगी। वर्ष 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में विनेश ने गोल्ड मेडल जीता था। जब वे मेडल जीत कर भारत लौटी तो दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सोमवीर राठी ने उन्हें प्रपोज कर दिया और अंगूठी पहना दी। उसी साल दोनों की शादी भी हो गई। तभी से दोनों एक साथ हैं।

सोमवीर राठी भी कुश्ती खिलाड़ी हैं और दो बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 14 दिसंबर 2018 को शादी की थी। हिंदू रीति रिवाज से देखें तो शादी में सात फेरे लिए जाते हैं लेकिन विनेश और सोमवीर ने आठ फेरे लिए थे। आठवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ की शपथ पर खत्म हुआ था, इसलिए उनकी शादी काफी अलग रही थी।

कांग्रेस में शामिल हुईं और पहला चुनाव जीत जुलाना विधायक बनी

पेरिस ओलिंपिक से लौटने के बाद विनेश फोगाट के समर्थक दिल्ली एयरपोर्ट से उनके पैतृक गांव बलाली तक रोड शो निकाला गया। जहां सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ रहे। इसके बाद वह पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा से मिली। फिर विनेश की मुलाकात राहुल गांधी से हुई। इसके बाद विनेश ने पहलवान बजरंग पूनिया संग मिल कर कांग्रेस जॉइन कर ली। इसके बाद कांग्रेस ने विनेश को उनके ससुराल जींद के जुलाना से 2024 का चुनाव लड़वाया। यहां विनेश फोगाट ने भाजपा के योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हरा दिया। विनेश फोगाट को 65,080 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे। भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को 59,065 वोट मिल पाए थे।

सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने दी बधाई

सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रेसलर विनेश फोगाट के मां बनने पर बधाई दी है। कुमारी शैलजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि नवजात शिशु परिवार के लिए आनंद और शुभता लेकर आए तथा दोनो स्वस्थ और प्रसन्नचित्त रहें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close