स्वामित्व योजना के तहत जिले के ग्रामीणों को मिला संपत्ति कार्ड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत वर्चुअली संपत्ति कार्ड की दी सौगात
बालोद (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत वर्चुअली देशभर के 50 हजार गांवों में 65 लाख संपत्ति कार्ड का वितरण किया। इस समारोह का वर्चुअल प्रसारण बालोद जिले के ग्राम मटिया बी में आयोजित कार्यक्रम में भी किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, सीईओ जिला पंचायत डॉ.संजय कन्नौजे, गणमान्य नागरिक पवन साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बताया कि आज जिले के 916 लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना अंतर्गत ड्रोन सर्वेक्षण तकनीक के माध्यम से तैयार किए गए मालिकाना दस्तावेज ग्रामीण नागरिकों को उनकी संपत्ति पर स्वामित्व का स्पष्ट प्रमाण प्रदान करते हैं। स्वामित्व दस्तावेज मिलने के बाद ग्रामीण नागरिक अपनी संपत्ति को वित्तीय संपत्ति के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इससे उन्हें ऋण प्राप्त करने और आर्थिक स्थिरता हासिल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि संपत्ति कार्ड में भूमि की सीमाओं का स्पष्ट सीमांकन न केवल विवादों को रोकने में सहायक है, बल्कि सामाजिक स्थिरता और न्याय प्रणाली को सुदृढ़ करता है।
गणमान्य नागरिक पवन साहू ने कार्यकम को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना न केवल एक ऐतिहासिक पहल है, बल्कि ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने का माध्यम भी है। यह न केवल एक दस्तावेज है, बल्कि आपके अधिकार, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का प्रतीक है। उल्लेखनीय है कि स्वामित्व योजना के तहत अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायतों को उच्च-रिजॉल्यूशन डिजिटल मानचित्र उपलब्ध कराए जा सकें। यह बेहतर सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल और अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद करेगा, जिससे विकास की गति तेज होगी। स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड मिलने पर ग्राम मटिया बी के ग्रामीण विष्णु राम और बीरेंद्र कुमार ने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि उन्हें आज यह कार्ड मिलने से काफी खुशी हुई है। इस कार्ड के उपयोग से अब वे लोन लेकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने इस योजना के बेहतर संचालन के लिए शासन प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।