August 30, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
लोक सेवा आयोग ने मूल्यांकन प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों को किया खारिजकेशकाल वनमंडल के जंगल से अवैध परिवहन करते सागौन की लकड़ी जब्तमहापौर के मार्गदर्शन में निगम कराएगा 03 दिवसीय रामलीला मेला व दशहरा उत्सव का आयोजननो हेलमेट नो पेट्रोल : पेट्रोल पंप एसोसिएशन 1 सितम्बर से शुरू करेगा अभियानशिक्षा में मेंटरशिप सामाजिक न्याय और समान अवसर का मजबूत आधार: ओपी चौधरीराजस्व प्रकरण निर्धारित समय सीमा में निराकृत करें अधिकारी: टंक राम वर्मासड़क दुर्घटना में घायल होने पर डेढ़ लाख का मुफ्त इलाजनगर सैनिक भर्ती हेतु चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जारीराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जांजगीर के हॉकी मैदान से हाई स्कूल मैदान तक फिटनेस रैली का हुआ आयोजनइंडिया टुडे–MOTN सर्वे: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय को गृह राज्य में 41.9% लोगों ने बताया संतुष्ट — बड़े राज्यों में दूसरे स्थान पर
छत्तीसगढ़रोचक तथ्य

तेल-मसाले के लिए बचाए पैसों से ग्रामीणों ने बना दी जुगाड़ की पुलिया…

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

धनगोल के बाद अब बीजापुर के एरामंगी गांव से आई बेबसी की ऐसी तस्वीर

बीजापुर। एक तरफ देश चांद पर अपना परचम लहरा रहा है तो दूसरी तरफ नक्सल हिंसा से जूझ रहे बस्तर के सुदूर इलाकों में आदिवासियों पर सिस्टम की बेरुखी सितम ढा रही है।

कुछ दिनों पहले बीजापुर जिले के धनगोल गांव से सिस्टम मुंह चिढ़ाती एक तस्वीर निकलकर आई थी। जहां सिस्टम की बेरुखी से निराश हो चुके ग्रामीणों ने ताड़ के तनों से जुगाड़ की पुलिया तान दी थी।

अपनी खामियों को सरकार प्रशासन सुधार पाता कि धनगोल की तरह मिलती जुलती एक और तस्वीर बीजापुर के एरामंगी गांव से उभरकर आई है, जो ना सिर्फ सिस्टम को मुंह चिढ़ा रही बल्कि नक्सल इलाको में सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही है।

यहां भी कहानी वही है, बदल गए तो बस बेबस ग्रामीणों के चेहरे, जो बीते एक साल से एक अदद पुलिया की मांग करते थक गए।



ऐसा नहीं कि समस्या पर किसी का ध्यान नहीं गया। गांव वालो के कहे अनुसार सिस्टम के दायरे में रहकर उनसे जो हो पाया उन्होंने किया। अर्जियां लगाई, मंदिर के भूमिपूजन के लिए इसी रास्ते विधायक का काफिला भी गुजरा, उनसे भी गुहार लगी मगर धनगोल के बाशिंदों की तरह इनके हिस्से भी आश्वासन आया।

सिस्टम के सताए ग्रामीण करते भी तो क्या। बारिश शुरू हों चुकी है। बीजापुर में मूसलाधार बारिश जारी है। पिछली बारिश में जो थोड़ी बहुत मरम्मत से जुगाड़ जमाई थी उस पर भी पानी बह गया।

दरअसल  जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर एरामगी में 20 साल पहले PMGSY विभाग द्वारा गुदमा और एरामंगी गांव को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क के निर्माण के साथ ही बीच में बहने वाले बरसाती नाले पर  पुलिया का निर्माण किया गया था। दो साल पहले भारी बारिश बाढ़ के कारण पुलिया टूट गई। दो सालों से ग्रामीण विधायक, कलेक्टर और जिला पंचायत CEO और PMGSY विभाग से नए पुल के निर्माण की मांग करते आ रहे है, बाबजूद इनकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी।

 त्रस्त होकर ग्रामीणों ने क्षमतानुसार 100 से 500 रुपए चंदा इकट्ठा कर ट्रैक्टर और डोजर गाड़ी किराए पे लेकर दो दिन में एक लकड़ी की पुलिया बना डाली। जिसमे गांव के पुरषों के साथ महिलाएं यहां तक कि स्कूली बच्चों ने अपना पसीना बहाया।



पुलिया के अभाव में मूसलाधार बारिश में बच्चो का स्कूल जाना दूभर था, मरीज को लेने गांव तक एंबुलेंस नही आ सकती थी, हाट बाजार जाना , राशन लाना दूभर था, परेशानियों से निजात पाने आखिरकार ग्रामीणों ने खुद को सिस्टम के हाल पर छोड़ने की बजाए अपना हाथ जगन्नाथ समझा। फिर क्या था जंगल से पेड़ो के गोले काट लाए और श्रमदान से 48 घंटे में जुगाड की पुलिया तान दी।

 ऐसा कर ग्रामीणों ने एक मिसाल जरूर पेश की लेकिन जुगाड की जद्दोजहद के बीच ऐसी मार्मिक बाते भी निकलकर आई है, जिसे सुनकर कलेजा पसीज आए, दरअसल जुगाड की पुलिया बनाने गांव वालो ने मिलकर चंदा किया। जो सक्षम थे उन्होंने 500 रुपए दिए मगर मेहनत मजदूरी से दो जून की रोटी जुगाड़ने वाले ऐसे परिवारों ने भी 100 रुपए का आर्थिक सहयोग किया, जिनके लिए 100 रुपए भी बहुत बड़ी रकम थी। 100 रुपए से इनके हफ्ते भर का गुजारा निकलता था। जिस पैसे से इनके तेल मसाले का जुगाड हो जाता था, उन्ही पैसों से अब जुगाड की पुलिया बनाई।

हालंकि तमाम कठिनाइयों के बाद भी ग्रामीणों को इस बात की तसल्ली जरूर है कि पुलिया पक्की ना सही मगर बरसात में उन्हें थोड़ी राहत की उम्मीद जरूर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close