पीएम मोदी की गारंटी जन-जन तक पहुंचाएं, 400 पार के लक्ष्य के लिए समर्पित-संगठित और एकजुट होकर अपने दायित्व निभाएं : विकास महतो
कोरबा। लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा विधानसभा कार्यालय में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पार्टी की आगामी कार्यक्रमों की इस कार्ययोजना बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो की अध्यक्षता में रखी गई थी। श्री महतो ने बैठक में मौजूद कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों और स्टार प्रचारकों की जनसभाओं के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और विस्तार से उनकी जानकारी भी प्राप्त की।
श्री महतो ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरबा विधानसभा के अंतिम छोर और अंतिम व्यक्ति तक जन सभाओं की जानकारी का प्रसार करना है। हर संभव माध्यमों का प्रयोग कर देश के यशस्वती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी जन-जन और हर क्षेत्र हर दिशा में पहुंचाना है। श्री महतो ने कहा कि हम सभी को मिलकर, संगठित और एकजुट होकर काम करना होगा और श्री मोदी के 400 पार का लक्ष्य हासिल करने समर्पित होकर काम करना होगा। श्री महतो ने सभी से एक साथ मिलकर कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान भी किया।
इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री संतोष देवांगन, जिला मंत्री राजेन्द्र राजपूत, संजय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक टेकचंद अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन्नू दुबे, हरीश थदवानी, सूर्य प्रकाश शर्मा, रमेश गुरुद्वान, महिला मोर्चा की प्रभारी ज्योति पांडेय, महिला मोर्चा जिला महामंत्री ललिता डिक्सेना, बुधवारा देवांगन, उतरा कुंभकार, स्नेहलता पटेल, ललिता राजपूत, अनिता पटेल, युवा मोर्चा से उत्तम रंधावा, मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, समजीत सिंह, उमाकांत डिक्सेना, जय गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे।