VIDEO राजस्व मंत्री का कोरबा में तैयार हो रहा महल ! भाजपा प्रत्याशी ने कहा 15 साल में कौन सा मिल गया खजाना जो 100 करोड़ का बनवा रहे बंगला, पढ़िए मंत्री जयसिंह के संपत्ति से जुड़ी रोचक जानकारी
कोरबा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का कोरबा में महल तैयार हो रहा है ! आपने ठीक पढ़ा अगर कोई 100 करोड़ खर्च कर बंगला तैयार करवाए तो उसे बंगला नहीं महल ही कहा जायेगा। भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने जनसंपर्क के दौरान वो जानकारी पब्लिक के सामने रख दी जो अब शहर में चर्चा का केंद्र बन गया है लखन ने लोगो को बताया कि कैसे राजस्व मंत्री बनने के बाद जयसिंह अग्रवाल रायपुर, बिलासपुर और कोरबा में मंत्री बड़े बड़े घर बनवा रहे है। यदि किसी को यकीन नहीं हो तो दर्री रोड़ ओवर ब्रिज के पास जाकर स्वर्ण सिटी में बने आलीशान बंगले को देख आए। यहां करीब 200 करोड़ खर्च किया जा रहा जिसमे से 100 करोड़ का तो केवल बंगला ही बन रहा है।
दरअसल कोरबा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा में 15 साल से विधायक हैं। चौथी बार टिकट लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। नामांकन दाखिल करने के साथ अपनी चल-अचल संपत्ति की नकल (कॉपी) शपथ पत्र के साथ निर्वाचन आयोग को पेश की। इस शपथ पत्र के अनुसार वे अकेले पौने छह करोड़, जबकि पत्नी समेत 8.14 करोड़ के मालिक हैं। इतना ही नहीं, साल 2018 में प्रस्तुत विवरण से तुलना करें, तो उनकी घोषित संपत्ति और आमदनी पांच साल कम भी हुई है। बावजूद इसके दर्री मार्ग पर उनके पुत्र अपने पार्टनरों के साथ जहां करोड़ों की स्वर्ण सिटी बना रहे हैं, खुद मंत्री जी के परिवार के लिए करीब 100 करोड़ का आलीशान बंगला तैयार हो रहा है। जानकारी लेने पर पता लगा कि समाजसेवा और वेतन पर परिवार चलाने वाले मंत्री जयसिंह का 25 हजार वर्ग फुट में जब यह महल बनकर खड़ा होगा, तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस कांग्रेस के महाराजा और सरगुजा नरेश टीएस सिंहदेव की शाही हवेली भी शरमा जाएगी।
मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बेटे रिशु और रोहित अग्रवाल और उनकी पार्टनर फर्मों से जुड़े दस्तावेजों पर गौर करें, तो केवल कोरबा में ही अनेक स्थानों पर 25 से ज्यादा महंगी जमीनें हैं, जो उनके पुत्र और भागीदार फर्मों के नाम पर हैं। इनमें रूमगरा, बालको में पुत्र और पार्टनर फर्मों के नाम पर ही 8 से 10 प्लॉट हैं। बरबसपुर के नया ट्रांसपोर्ट नगर में 25 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल की जमीन। बालको में पेट्रोल पंप, कोड़ाबाड़ी चौक कोरबा और जेलगांव में शांति हीरो बाइक शो रूम जैसी करोड़ों की प्रॉपर्टी शामिल है। इसके अलावा बिलासपुर, रायपुर और चांपा, या यूं कहें कि पूरे छत्तीसगढ़ में अनगिनत प्रापर्टी इन पांच वर्षों में पुत्र रिशु, रोहित उनके परिवार व पार्टनर फर्म के नाम पर लिया गया। इतना ही नहीं करोड़ों की स्वर्ण सिटी भी अघोषित तौर पर इन्हीं की है, जो मंत्री के पुत्र और पार्टनर फर्मों के नाम पर है। स्वर्ण सिटी प्रोजेक्ट की आवासीय जमीनें बड़े पूंजी-पतियों को महंगी कीमती पर बेची गई और उसमें स्वयं मंत्री जी के परिवार के रहने लिए ही एक आलीशान बंगले का निर्माण कार्य जारी है।
जिस तरह से इस मकान के निर्माण पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है, बनने के बाद मंत्री जयसिंह अग्रवाल का यह आलीशान बंगला केवल कोरबा ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर में देखने योग्य होगा। यह भी चर्चा है कि मंत्री के इस बंगले के सामने छत्तीसगढ़ के महाराज, सबसे अमीर विधायक और मंत्री के साथ सरगुजा नरेश टीएस सिंहदेव का महल भी फीका नजर आएगा। स्वर्ण सिटी प्रोजेक्ट कुल दस एकड़ का है, जिसमें से करीब आठ एकड़ मालदार पार्टियों को बेचा जा चुका है, जबकि दो एकड़ में मंत्री के परिवार के लिए ही यह मकान बनाया जा रहा है। मंत्री के पुत्र रोहित – रिशु अग्रवाल और उनकी पार्टनर फर्मों द्वारा बेची गई करोड़ों की जमीनों को छोड़ भी दें तो केवल इनके अपने दो एकड़ प्लॉट पर आकार ले रहे बंगले पर ही करीब 100 करोड़ की लागत खर्च की जा रही है। 25 हजार वर्ग फीट में बन रहे इस बंगले में केवल ऑफिस पर ही 5 करोड़ खर्च हो रहा, जो 7500 वर्ग फुट में बन रहा है।
मैं भी पार्षद, महापौर व विधायक रहा, उन्हें कौन सा खजाना मिल गया : लखनलाल
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने मंच से तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि मैं भी पार्षद रहा, महापौर के बाद विधायक और संसदीय सचिव रहा। 15 साल हमारी सरकार रही। लेकिन मंत्री जयसिंह के हाथ कौन सा खजाना लग गया। 15 साल पहले तो कुछ नहीं था, पर 15 साल विधायक और 5 साल मंत्री रहकर कहां से इतना बटोर लाए, कि जयसिंह अग्रवाल 200 करोड़ की स्वर्ण सिटी बना रहे हैं। विश्वास न हो तो दर्री रोड में जाकर अपनी आंखों से देख लो। उसमें से खुद के लिए 100 करोड़ का ऐसा महल बनवा रहे हैं, जो बनकर तैयार होगा, तो कोरबा ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसी दूसरी ढूंढे नहीं दिखेगी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024