अधिकारी को गाली देते मंत्री जयसिंह अग्रवाल का वीडियो हुआ वाइरल, इधर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने भी एक वीडियो किया जारी ….
कोरबा – चुनाव के समय हमेशा नए पुराने वीडियो सामने आते रहे है। एक ऐसा ही वीडियो कम ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वाइरल हो रहा है। ऑडियों में मंत्री जयसिंह अग्रवाल व एक रेंजर की कथित बातचीत है जिसमें वो बडे ही तल्ख लहजे में रेंजर को गाली देते उनके साथ मारपीट की बात कह रहे है।
दो साल पहले भी यही ऑडियों वाइरल हुआ है जिसमें दावा किया गया था कि सतनामी समाज से आने वाले रेंजर लक्ष्मण पात्रे के मंत्री को न पहचान पाने के कारण मंत्री तिलमिला गए थे और आक्रोश में आकर उन्होने गाली देते फोन पर ही मारपीट की बात कह दी थी।
राजस्व मंत्री के का अनोखा अंदाज खूब हो रहा वायरल
वहीं एक साल पहले निरीक्षण पर निकले मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एक एसडीएम और एडीएम से बदतमिजी भरे लहजे में बातचीत की थी जिसको लेकर वो काफी चर्चा में रहे थे। इक्तेफाक से वो भी एक ही समाज विशेष से आते है। हम आपको वो वाइरल वीडियो दिखाते है लेकिन हमारा न्यूज नेटवर्क इस वाइरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024