कोरबा। संत कबीर के पंथ को मानने वाले, खुद को संस्कारवान बताने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत की भी जुबान अब मीठी के जगह तीखी होते जा रही है मतलब कभी तंज कसने में मशहूर महंत अब बाजुबानी करने लगे है। ये कहना गलत नहीं होगा कि अपनी संस्कारहीन बोली से उन्होंने कुछ महीनों की चुनावी प्रतिस्पर्धा को सियासी रंजिश में बदल डाला। कुछ दिन पहले डॉ महंत ने जाने माने उद्योगपति जिंदल को जुबानी जूता मारते हुए यह तक कह दिया कि ऐसे लोगों को जूता मारना चाहिए। और अब उनकी बदजुबानी की हद इस कदर पार हो गई कि उन्होंने संस्कार तो छोड़िए, भाषाई सभ्यता तक परवाह नहीं की। डॉ चरण दास महंत ने सीधे अपने ही देश के प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठापूर्ण पद पर वार तो किया ही, यह तक कह डाला कि उन्हें एक ऐसा आदमी चाहिए जो पीएम मोदी का सिर फोड़ सके। ये कैसी राजनीति है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष के जिम्मेदार पद पर रहकर जनता का प्रतिधित्व करने वाले राजनेता हिंसक और अमर्यादित भाषा पर उतर आए।
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच अपने इस बेतुके बयान से नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राजनीति की सभी मर्यादाओं को कटघरे पर ला खड़ा किया है। उनका एक विवादास्पद बयान सामने आया है। राजनांदगांव में हुई सभा में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला, मुड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान में विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए प्रचार करने राजनांदगांव में थे। प्रचार के दौरान वे एक के बाद एक विवादास्पद बयान देने लगे, जिसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए, कम होगी। उल्लेखनीय होगा कि डॉ. महंत ने इसके पहले उद्योगपति नवीन जिंदल के भाजपा प्रवेश पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि रायगढ़ इलाके को जिंदल ने बर्बाद कर दिया। छत्तीसगढ़ की ऐसी-तैसी कर दी। ऐसे लोगों को जूता से मारना चाहिए। भूपेश भाई ऐसे लोगों को पार्टी में कभी नहीं लेना है।
महंत बोले: मोदी का मुड़ फोड़ने पूर्व सीएम भूपेश को लाठी देकर दिल्ली भेजें
राजनांदगांव में भूपेश बघेल के लिए चुनाव प्रचार कर रहे डॉ महंत जनता से मुखातिब हुए। उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला, मुड़ फोड़ने वाला आदमी चाहिए, और ये आदमी भूपेश बघेल हो सकते हैं, देवेंद्र यादव हो सकते हैं। इन्हें जीताकर दिल्ली भेजिए।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024