रायपुर। कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण के निर्णय को मोदी और भाजपा की नई शिगूफेबाजी बताया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस निर्णय को लिए जाने का समय और तरीका बताता है कि नीयत में खोट है। भारतीय जनता पार्टी की नीयत गरीब सवर्णों को को आरक्षण देने की नहीं है । लोकसभा चुनावों को देखते हुए मोदी केबिनेट ने यह पैंतरा चला है। सभी जानते हैं लोकसभा चुनावों के लिए तीन महीने ही बचे हैं। इस अवधि में यह निर्णय कार्य रूप में परिणित नहीं हो पायेगा। नीयत में खोट नहीं होता तो इस आरक्षण का निर्णय मोदी सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम स्तर में नहीं लाती पहले ही निर्णय ले लेती ।पांच राज्यों के चुनावों में हुई बुरी तरह से पराजय के बाद मोदी और भाजपा अपनी गिर चुकी साख को बचाने नई जुगत में लगे हैं। देश की जनता भाजपा और मोदी के जुमलेबाजी वाले चरित्र को भली भांति पहचान चुकी है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024