November 13, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा: निर्माणाधीन मकान में हादसा, चिता स्क्वाड और 112 की टीम ने तीन मजदूरों को बचायापूरे संभाग के जनजातीय कलाओं, व्यंजन, आभूषण संस्कृति का ‘माटी के वीर पदयात्रा’ में होगा प्रदर्शनदेव-दीपावली हसदेव की महाआरती 15 नवंबर को पूर्णिमा की संध्या सर्वमंगला घाट में हिन्दू क्रांति सेना का भव्य आयोजनजेसीआई सुपर चैप्टर ने पदाधिकारियों को प्रभावी नेतृत्व के लिए मार्गदर्शन दियाकांकेर में जंगलराज: भालू-तेंदुआ के बाद अब घूम रहा गजदल…आत्महत्या करने पेड़ पर चढ़ गया बुजुर्ग, 112 की टीम ने उतारा…दुर्घटना का शिकार होने से बची विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारतअंग्रेजी को बढ़ावा देने शिक्षा विभाग ने स्टेप अप फ़ॉर इंडिया के साथ किया एमओयूग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज़ की खबर का असर: आयुक्त पाण्डेय के आदेश पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया, पार्षद अब्दुल रहमान की चेतावनी के बाद तेज हुई कार्रवाईतहसीलदार और मंडी की टीम ने 120 क्विंटल अवैध धान परिवहन पर की बड़ी कार्यवाही
छत्तीसगढ़

श्री सिंहदेव से चर्चा में केन्द्रीय ग्रामीण विकास सचिव ने 56 सौ किमी पीएमजीएसवाय सडक़ निर्माण के लिए जताई सहमति

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पिछले दिनों केन्द्रीय ग्रामीण विकास सचिव अमरजीत सिन्हा से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने गांवों को विकास की मुख्य धारा में जोडऩे के लिए सडक़ कनेक्टिविटी की जरूरत पर बल दिया।
श्री सिंहदेव से चर्चा में केन्द्रीय ग्रामीण विकास सचिव ने 56 सौ किमी सडक़ निर्माण के लिए सहमति जताई। इसके लिए डीपीआर भेजने के लिए कहा है। राज्य सरकार ने अक्टूबर माह तक सभी डीपीआर केन्द्र सरकार को भेजने का लक्ष्य रखा है।
पंचायत मंत्री से चर्चा में यह भी भरोसा दिलाया गया कि प्रधानमंत्री सडक़ योजना फेस-3 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत पूर्ण किए गए। ऐसे सडक़ जिसका निर्माण 10 साल पूरा हो चुका है, का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके साथ-साथ जहां जरूरत होगी वहां बड़े पुलों का भी निर्माण किया जाएगा। सडक़ों की प्राथमिकता इन्हीं सुविधाओं को ध्यान में रखकर उपयोगिता मानक अंकों के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत आम नागरिकों की जानकारी के लिए सभी सडक़ों को जीएसआई प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है और इसकी मॉनिटरिंग सेटेलाइट इमेजनरी के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे सडक़ों की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा आसानी से हो सके।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close