November 7, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
रोटी और खीर का प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने किया खरना, डूबते सूर्य को आज देंगे अर्घ्यदेशभर में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा छत्तीसगढ़ का राज्योत्सवजनजातीय गौरव दिवस पर शामिल होने उत्कृष्ट खिलाड़ियों से 8 तक आवेदनमुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना बनी जीवनदायिनीकलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारी की समीक्षाजशपुर में कियोस्क बैंक लूट और हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरारडॉ अखिल जैन को मिला यति रतनलाल सम्मानप्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए 20 तक कर सकेगें आवेदनछत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारीप्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनाः हर घर को मिलेगी सस्ती और हरित ऊर्जा
छत्तीसगढ़

पार्षद अब्दुल रहमान की अगुआई में बिजली सेवाओं से जुड़ी मुश्किलें दूर करेंगे विद्युत अफसर…

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

 

कोरबा। बत्ती कम जली पर घर पहुंचा बिजली बिल का पहाड़, नए कनेक्शन के लिए चक्कर लगाते थक गए हैं, खंबे की जरूरत अरसे से अधूरी है या आर्थिक मुश्किलों के चलते बिजली का बिल ही माफ कराना हो, इस तरह की कठिनाइयों से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए एक खास खबर है।

वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान की पहल पर मंगलवार को खास शिविर का आयोजन वार्ड-23 अंतर्गत कृष्णा नगर सामुदायिक भवन के पास किया जाएगा। सुबह 11 बजे से लगने वाले शिविर में विद्युत विभाग के अधिकारी बिजली उपभोक्ताओं से संबंधित विभिन्न परेशानियों का मौके पर निराकरण करने मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय होगा कि अपने वार्ड के नागरिकों और खासकर बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियों की फिक्र करते हुए वार्ड-23 के पार्षद व अधिवक्ता अब्दुल रहमान ने कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से विशेष तौर पर आग्रह किया था। उनके समक्ष विद्युत वितरण संबंधी सेवाओं के दुरुस्त करने और परेशानियों को दूर करने की गुजारिश की थी। इस पर मंत्री श्री देवांगन के निर्देश पर यह बिजली समस्या निवारण शिविर का आयोजन कृष्णानगर सामुदायिक भवन के पास मंगलवार की सुबह 11 बजे से किया जाएगा। इस शिविर में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे। वे बिजली संबंधित शिकायतों, मसलन खर्च से अधिक भेजा गया अप्रत्याशित बिजली बिल, बिजली खंभा, नया मीटर लगाना, नए कनेक्शन लगवाना, अत्यधिक बिल आना या बिजली बिल माफ करने जैसी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के निर्देश और पार्षद अब्दुल रहमान के प्रयास से किया जा रहा है।

पार्षद श्री रहमान ने तय वक्त और स्थान में इन विषयों से संबंधित नागरिकों को शिविर पहुंचकर लाभ उठाने का आग्रह किया है।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close