April 19, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
नवगुरुकुल में प्रवेश प्रारंभ फ्री टेक्नोलॉजी और बिजनेस एजुकेशन कोर्स के लिए आवासीय प्रशिक्षण 18 से 21 महीने तकवन मंत्री श्री कश्यप ने किया केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षणबालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को किया साकारसुशासन तिहार बना नई सुबह की किरणप्रधानमंत्री आवास सर्वे व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्षFIR के बाद भी नहीं पकड़े गए धान मंडी में अफरा-तफरी करने वाले जिम्मेदार आरोपीआज होगा छत्तीसगढी फिल्म जय-वीरू का मुहुर्तसुशासन तिहार : लोगों की मांग और समस्याओं का तेजी से हो रहा है निराकरणछत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदानकलेक्टर ने मधेश्वर एवं मयाली ईको पर्यटन क्षेत्र विकास के लिए की परिचर्चा
नेशनल

UGC की नई गाइडलाइंस: अब बिना NET बन सकेंगे प्रोफेसर, बस होनी चाहिए ये डिग्री…

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

नई दिल्ली (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। UGC (University Grants Commission) ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आवश्यक योग्यता में बड़ा बदलाव किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार, 7 जनवरी को इस नई गाइडलाइन की घोषणा की। अब NET (National Eligibility Test) पास किए बिना भी असिस्टेंट प्रोफेसर बना जा सकता है, बशर्ते उम्मीदवार के पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता हो। यह कदम उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रक्रियाओं को सरल बनाने और योग्य उम्मीदवारों को बेहतर अवसर देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

नए नियम क्या कहते हैं?
नए नियमों के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए UGC-NET पास करना अनिवार्य नहीं होगा। इसके बजाय, अगर किसी उम्मीदवार के पास पीएचडी की डिग्री है, तो वह NET के बिना भी प्रोफेसर बनने के लिए पात्र होगा। इसके अलावा, 75% अंकों के साथ चार साल की अंडरग्रेजुएट डिग्री या 55% अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य होगी।

UGC के अध्यक्ष का बयान
UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया कि यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के उद्देश्यों के अनुरूप है। इससे उच्च शिक्षा में विभिन्न विषयों से योग्य और कुशल उम्मीदवारों की भागीदारी बढ़ेगी।

कुलपति बनने के नियमों में भी बदलाव
नए नियमों के अनुसार, विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर बनने के लिए अब केवल अकादमिक क्षेत्र का अनुभव होना जरूरी नहीं है। इंडस्ट्री, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक पॉलिसी, पीएसयू (PSU) और अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी कुलपति बनने के पात्र होंगे। हालांकि, वाइस चांसलर के पद के लिए कम से कम 10 वर्षों का अनुभव आवश्यक होगा।

महत्वपूर्ण बातें
NET की अनिवार्यता समाप्त: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए NET अब अनिवार्य नहीं।
शैक्षणिक योग्यता: 75% अंकों के साथ 4 साल की UG डिग्री, 55% अंकों के साथ PG डिग्री, और PhD अनिवार्य।

 

 

वाइस चांसलर के लिए नए अवसर: विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ अब कुलपति बन सकते हैं।

 

 

आयु सीमा: कुलपति पद के लिए उम्र सीमा 70 वर्ष तय की गई है, और एक व्यक्ति अधिकतम दो कार्यकाल तक कुलपति रह सकता है।

नए नियम क्यों हैं महत्वपूर्ण?
यह बदलाव उच्च शिक्षा संस्थानों में योग्य शिक्षकों और विशेषज्ञों की कमी को दूर करने में मदद करेगा। साथ ही, विविध पृष्ठभूमि के विशेषज्ञों को वाइस चांसलर बनने का मौका मिलेगा, जिससे शिक्षा प्रणाली में नई सोच और नवाचार का मार्ग प्रशस्त होगा।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close