दो दिन की बारिश ने खोल दी पोल, उद्धाटन से पहले ही धंस गया तेलीबांधा एक्सप्रेस वे
रायपुर। राजधानी में तेलीबांधा एक्सप्रेस वे पुल उद्धाटन होने के पहले ही धंस गया। दो दिन की बारिश में करोड़ों की लागत से बने 17 किलोमीटर लंबे इस पुल में बड़े-बड़े गड्डे और दरारें भी आ गई है। जिसकी वजह बुधवार रात एक कार एक्सीडेंट में नवदंपत्ति घायल गए। गनीमत रही की इस हादसेे किसी को गंभीर चोंट आई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुल की रिपेयरिंग करने अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से तेलीबांधा एक्सप्रेस वे पुल की हकीकत सामने आ गई है। नव निर्मित पुल जिसका अभी उद्धाटन भी नहीं हुआ है उसकी जर्जर हालत देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि करोड़ों की लागत से बने इस पुल में किस तरह की घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। बुधवार रात पुल पर हुए हादसे के बारे जानकारी देते हुए पीडि़त ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ स्टेशन से देर रात 2 बजे लौट रहा था। पुल पर अंधेरा होने के कारण गड्डा दिखा नहीं जिसकी वजह से कार गड्डे में फंसने के कारण पलट गई। हादसें में पति पत्नी के हाथ पैर और सिर पर चोंट आई है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024