June 29, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सरिया क्षेत्र में केजव्हीलयुक्त ट्रैक्टर पर हुई तीसरी बार कार्यवाहीनौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 6 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तारभगवान एक बार जीवन देता है, डॉक्टर बार-बार बचाता हैमुख्यमंत्री से निरंजन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ. कैलाशनंद गिरी ने की भेंटछत्तीसगढ़ में बन रहा उद्योग-धंधों के लिए अनुकूल माहौल – मुख्यमंत्री श्री सायकोरबा में युवक की सड़ी-गली लाश मिली, 6 दिन से घर में बंद था…शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए दयाल दास बघेलवनों से समृद्धि की ओर : छत्तीसगढ़ में आधुनिक आयुर्वेदिक प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण आजस्वच्छता दीदियों का ड्राईविंग लाईसेंस बनाने 02 जुलाई को सियान सदन में लगेगा शिविरकोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ठेका घोटाला : डॉ. गोपाल कंवर और लेखाधिकारी अशोक कुमार महिपाल की जोड़ी का कमाल, ठेकेदार मालामाल…
छत्तीसगढ़

जशपुर में कियोस्क बैंक लूट और हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

जशपुर । जिले के बटाईकेला गांव में हाल ही में हुई कियोस्क बैंक लूट और हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के 15 गांवों के जंगलों में सघन तलाशी अभियान चलाया और 11 पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।

घटना का पूरा विवरण
5 नवंबर को संचू कुमार गुप्ता अपने कियोस्क बैंक में लेन-देन कर रहे थे, जब करीब 11 बजे दो आरोपी—रवि उरांव उर्फ रवि कुजूर और रातु राम (29 वर्ष) लालगुडा बटाईकेला गांव से—उनके कियोस्क बैंक पहुंचे। दोनों बिना नंबर की मोटरसाइकिल से आए और पहले किराने की दुकान से चॉकलेट और पानी खरीदने का बहाना किया। इसके बाद उन्होंने बैंक में प्रवेश कर संचू को पैसे देने के लिए धमकाया। संचू द्वारा विरोध करने पर रवि ने कट्टे के बट से उसके सिर पर हमला कर दिया। इसी बीच संचू की दादी उर्मिला बाई ने विरोध किया, तो रवि ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

आरोपियों की धरपकड़
घटना के बाद आरोपी रवि और रातु वहां से भाग गए, हालांकि उन्हें रोकने का प्रयास भी किया गया। सूचना मिलने पर जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 2 टीमों का गठन किया और इलाके में नाकेबंदी कर दी गई। जांच में लगे अधिकारियों ने सभी संभावित रास्तों पर पेट्रोल पंपों और 15 गांवों के जंगलों में तलाशी ली। पुलिस ने सीसीटीवी और तकनीकी सहायता के जरिए रवि के कांसाबेल में होने की पुष्टि की।

मोटरसाइकिल के चेसिस नंबर से वाहन के मालिक शीतुल राम चौहान को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। शीतुल ने बताया कि रवि ने घटना के लिए उससे मोटरसाइकिल ली थी। साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने रातु राम के घर पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि यह लूट और हत्या की योजना उन्होंने जशपुर जेल में ही बनाई थी।

पुलिस की सक्रियता
6 नवंबर को थाना कांसाबेल पुलिस ने हत्या और लूट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी रवि उरांव और एक अन्य की तलाश जारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close