ढाई साल भूपेश, ढाई साल टीएस होंगे छत्तीसगढ़ के सीएम
रायपुर। दिल्ली के नेताओं ने लगातार तीन दिनों तक सिर खपाने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर आपसी खींचतान को खत्म करने बीच का रास्ता निकाला है। ढाई साल भूपेश बघेल एवं ढाई साल टी.एस. सिंहदेव मुख्यमंत्री रहेंगे।
पहले दौर के मुख्यमंत्री के लिए कल दोपहर राजधानी रायपुर के राजीव भवन में भूपेश बघेल के नाम की घोषणा हो सकती है। 2020 में भूपेश अम्बिकापुर नरेश टी.एस. सिंहदेव के लिए सिंहासन खाली कर देंगे।
माना जा रहा है पहला मौका भूपेश को देने के पीछे कारण है पिछड़ा वर्ग फैक्टर। इस फैक्टर को ही ध्यान में रखते हुए दिल्ली में सबसे पहले ताम्रध्वज साहू के नाम पर विचार हुआ था, पर बात नहीं बनी। 2018 में लोकसभा चुनाव है और छत्तीसगढ़ आदिवासी और पिछड़ा वर्ग का गढ़ है। यही कारण है कि पहली पारी में मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी पिछड़ा वर्ग के नेता भूपेश बघेल की होने जा रही है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024