सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, हादसे में 4 की मौत, दो घायल
हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की हालत गंभीर है
जगदलपुर। जिले के झीरम घाटी इलाके में सीमेंट लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर की हालत गंभीर है। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जगदलपुर से ट्रक में सीमेंट भरकर सुकमा ले जाया जा रहा था। ट्रक में कई मजदूर भी बैठे हुए थे। ओवरलोड होने के चलते ट्रक दरभा थाना इलाके में अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। ट्रक में दबने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस में दबने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ट्रक के नीचे दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश में लगी है।