स्व कुलदीप निगम की 61वीं जयंती पर वृद्धाश्रम, बालगृह व नर्रा में दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी और राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रथम महासचिव स्व. कुलदीप निगम की 61वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
माना कैंप स्थित कुलदीप निगम वृद्धाश्रम और मानसिक दिव्यांग बालगृह बालक एवं बालिका परिसर में स्व. निगम की प्रतिमा और फोटो पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सभी को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र निगम, सचिव बिमल घोषाल, प्रीति निगम, पारूल चक्रवर्ती, लीला यादव सहित वृद्धाश्रम और बालगृह के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में स्व. निगम के पैतृक गांव नर्रा में स्थित शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों ने भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
स्व. कुलदीप निगम को छत्तीसगढ़ में वृद्धाश्रम और बाल कल्याण की दिशा में किए गए कार्यों के लिए आज भी प्रेरणा स्रोत माना जाता है।