कोरबा जिले में लीलागर नदी उफान पर, पुल के ऊपर से बह रही धार, मार्ग पर आवागमन ठप, सरकारी स्कूल बंद

कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कोरबा जिले में गुरुवार की शाम से लेकर पिछली पूरी रात लगातार बरसात का असर दिखने लगा है। लीलागर नदी उफान पर आ गई है, जिससे पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है और राहगीरों को घूमकर जाना पड़ रहा है।
लगातार हो रही बारिश के असर से नदी नालों का स्तर तेजी से बढ़ा है। लीलागर नदी उफान पर होने से हरदीबाजार से सुवाभोंडी-रेंकी एवं हरदीबाजार से नेवसा उतरदा जाने वाला मार्ग पूरी तरह ठप पड़ गया है। जिन राहगीरों को उस पार जाना है उन्हें सराई सिंगार डिंडोभांठा मार्ग से जाना आना पड़ रहा है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नदी का बहाव को गंभीरता से लेते हुए खतरा न उठाएं। पुल पार करने की कोशिश न करें, जिससे जान के जोखिम का खतरा हो सकता है।
सेजेस उतरदा के प्राचार्य, राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अतिवृष्टि होने के कारण ग्राम उतरदा चारों तरफ से नदी व नाले से घिरे होने के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। इस कारण ग्राम उतरदा के सरपंच, उपसरपंच एवं एस एम डी सी के सर्व सहमति से आज दिनाँक 25/7/2025 दिन शुक्रवार को विद्यालय बन्द करने का निर्णय लिया गया है।
जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के आसपास के क्षेत्रों में न जाएं और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। साथ ही, जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए टीमें तैनात की हैं।
