छत्तीसगढ़

पर्यटन विभाग के रिसॉर्ट्स अब लीज पर, बड़े होटल प्रबंधन करेंगे संचालन

रायपुर । छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने राज्य के रिसॉर्ट्स को लीज पर देने का निर्णय लिया है, जिससे राजस्व में वृद्धि और संचालन में सुधार की उम्मीद है। विभाग जल्द ही इस संबंध में टेंडर जारी करेगा। इससे पहले, 2022 में 15 मोटल्स को लीज पर दिया गया था, जिनमें से 3 का संचालन शुरू हो चुका है और बाकी मोटल्स अक्टूबर, दिसंबर, और मार्च के बीच चालू हो जाएंगे।

बड़े होटल मैनेजमेंट प्रबंधन को दिया जाएगा संचालन:
पर्यटन विभाग के 14 प्रमुख रिसॉर्ट्स में से चिल्फी घाटी, मैनपाट और चित्रकोट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के रिसॉर्ट्स को बड़े होटल मैनेजमेंट प्रबंधन को सौंपा जाएगा, क्योंकि ये स्थान राज्य के लिए सर्वाधिक राजस्व जुटाते हैं। शेष रिसॉर्ट्स अन्य संचालकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, वन विभाग द्वारा बनाए गए रिसॉर्ट्स, जो वर्तमान में पर्यटन विभाग के अधीन हैं, उन्हें लीज पर नहीं दिया जाएगा। विभाग ने संकेत दिया है कि जल्द ही सभी रिसॉर्ट्स लीज पर दे दिए जाएंगे, और संचालक नई सुविधाओं के साथ इन्हें अपग्रेड कर सकते हैं।

माना-तूता में निर्माण कार्य तेजी पर:
छत्तीसगढ़ में लंबे समय से बंद पड़े 14 मोटल्स का संचालन फिर से शुरू होने लगा है। इनमें से दुर्ग, रायगढ़, और कोरिया में मोटल्स का संचालन पहले ही शुरू हो चुका है। अन्य मोटल्स के चालू होने में अभी 4 से 5 महीने का समय लग सकता है। रायपुर के केंद्री और माना-तूता में भी लीज पर दिए गए मोटल्स का कार्य तेजी से चल रहा है, और इन्हें दो महीने में जनता के लिए खोलने की योजना है। माना-तूता में आधुनिक सुविधाओं के साथ एक लग्जरी रिसॉर्ट तैयार किया जा रहा है, जबकि केंद्री में एनआरडीए से अनुमति मिलने में देरी हो सकती है।

माता कौशल्या धाम में रिसॉर्ट तैयार:
श्रीराम के ननिहाल चंदखुरी स्थित माता कौशल्या धाम में एक नया लग्जरी रिसॉर्ट तैयार किया गया है, जो राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत बनाया गया है। इस रिसॉर्ट का निर्माण कार्य लगभग 80% पूरा हो चुका है, और इसे छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति थीम पर सजाया गया है। दरवाजों, खिड़कियों, और अन्य आवश्यक सुविधाओं का काम भी पूरा हो चुका है। इस रिसॉर्ट का लोकार्पण जल्द ही होने की उम्मीद है, जहां दोनों तालाबों के समीप ठहरने के लिए कमरों की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button