BIG BREAKING : कोरबा में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से पुलिस कॉलोनी के तीन बच्चों की मौत

कोरबा। जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। तालाब में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा रिसदी मार्ग स्थित पुलिस लाइन कॉलोनी के बच्चों के साथ घटित हुआ है।
जानकारी के अनुसार पुलिस कॉलोनी के तीन लड़के शुक्रवार को अपने साथियों के साथ रिसदी स्थित तालाब में नहाने गए थे। तालाब में विसर्जन के समय नहाते-नहाते तीनों बच्चे गहराई में चले गए और डूब गए। तत्काल बचाव का प्रयास किया गया, लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी।
बच्चों को आनन-फानन जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही पूरे पुलिस कॉलोनी और पुलिस परिवार में मातम पसर गया है। हर ओर गमगीन माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
