February 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगीसीमांकन के बाद नकटा तालाब पर अवैध अतिक्रमण करने वालो पर की गई कार्यवाही5 महिला नक्सली सहित 6 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पणमिनपा-अरबराजमेंटा पहाड़ी में आईईडी लगाने में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तारमां कर्मा के नाम से डाक टिकट हुआ जारी, लोगों में 1 लाख टिकट बांटेंगे तोखनमुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कड़क चाय का जायकाशहर में भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस है जरूरी! जयसिंह के लिए 10 साल से एटीएम का काम कर रही नगर सरकार, अब बागी उषा तिवारी पर जयसिंह का नया दांव, क्या है योजना समझिए इस ख़बर में…जिला प्रशासन द्वारा दो दिवस में रोका गया 7 बाल विवाहचुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे तीन डीजे व्हीकल जब्तसीएम साय ने बीजेपी प्रत्याशी की दुकान में चाय बनाकर जनता को पिलाई
छत्तीसगढ़

पत्रकार पर हमला करने वाले तीन गिरफ्तार, जेल ले जाते समय मुख्य आरोपी राहुल हुआ फरार

0. आरोपियों को जेल ले जाने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा– पत्रकार पर हमले के आरोपियों में से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन्हें कोर्ट में पेश किया गया है जहां से जमानत निरस्त हो जाने के बाद जेल दाखिल करने के लिए ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही मुख्य आरोपी फरार होने में सफल हो गया। पुलिस फरार आरोपी राहुल चौहान की तलाश कर रही है.

26 अगस्त की रात छत्तीसगढ़ के कोरबा में घंटाघर के समीप पत्रकार उमेश यादव पर प्राण घातक हमला करने वाले गिरोह के तीन लोगों को मानिकपुर चौकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्य आरोपी राहुल चौहान निवासी पोडीबहार विजय कंवर निवासी दरी और अर्जुन यादव पंप हाउस कॉलोनी कोरबा निवासी को कोर्ट में पेश किया गया। चूंकि उनके विरुद्ध लूट का मामला दर्ज है इसलिए जमानत के अभाव में तीनों को जेल भेजने का निर्देश अदालत ने दिया। राहुल विजय और अर्जुन को लेकर पुलिसकर्मी राजेश दुबे संजय साहू और रतन कुमार कोरबा जेल ले जा रहे थे। जेल के समीप राहुल चौहान पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। अब फिर से फरार हो गए राहुल चौहान की तलाश करने के लिए कोरबा पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा स्वयं इस मामले में पल पल की जानकारी ले रहे हैं।

 

गौरतलब है की एक न्यूज़ चैनल के कोरबा प्रतिनिधि उमेश यादव पर 26 अगस्त की रात लगभग 10:00 बजे घंटाघर के समीप लगभग एक दर्जन लोगों ने हमला कर दिया था। उनके साथ मारपीट के अलावा सोने की चेन 3 मोबाइल और लगभग डेढ़ लाख रुपए भी गुंडे लूट ले गए थे। जिस कार में उमेश सवार थे उसे भी पत्थर मार मार कर तोड़ दिया गया था। इस मामले को लेकर कोरबा प्रेस क्लब, भारती श्रमजीवी पत्रकार महासंघ समेत कई संगठनों ने जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी।

बहरहाल जो लोग पकड़े गए हैं व जो फरार होने में अभी भी सफल हैं उन सभी का तार कोरबा को राखड़ की आग में झोंक देने वाली एक कंपनी ब्लैक स्मिथ से जुड़ा हुआ है। पत्रकार से लूटपाट और मारपीट के पीछे कंपनी की क्या भूमिका है ?अथवा आरोपियों ने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास पुलिस अधिकारी कर रहे हैं

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close