September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
खेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंगआज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्टश्रम मंत्री श्रम विभाग की समीक्षा बैठक लेगेंपशु चिकित्सा शिविर में मवेशियों को लम्फी बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरणलागोस इंटरनेशनल क्लासिक्स में आकर्शी कश्यप ने जीता रजत पदक, एनटीपीसी कोरबा का मिला समर्थनहिमालय अभियान पर निकली जशपुर की युवा टीम…हार्ट अटैक मरीजों को अब चिंता नहीं : कोरबा के एमजीएम हॉस्पिटल में थ्रॉम्बोलिसिस से बच रही जानें, 24 घंटे उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ
छत्तीसगढ़

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक फोटो डालने की धमकी, युवती ने की खुदकुशी, लोगों ने किया चक्काजाम

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रामानुजगंज : बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के नगर के वार्ड क्रमांक-1 में सोमवार को एक युवक ने 23 वर्षीय एमएससी की छात्रा को फोन पर चैटिंग के दौरान आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित किया. तंग आकर युवती ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. वाट्सअप में पूरी चैटिंग के दौरान मृतिका युवक के पास फोटो नहीं डालने की बात को लेकर गिड़गिड़ाती रही, लेकिन वह लगातार धमकी दे रहा था. युवती ने उससे ये भी कहा था कि भले मुझे मार डालो लेकिन फोटो मत डालो. वहीं रामानुजगंज वासियों ने एनएच 343 में चक्काजाम कर दिया है और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद ही लड़की की अंतिम संस्कार करने की बात कह रहे हैं.
रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक-1 में अस्पताल के बगल में रहने वाली 23 वर्षीय पूर्णिमा गुप्ता को नगर के ही वार्ड क्रमांक-13 में रहने वाले फिरदौस आलम सोमवार को वाट्सएप चैटिंग कर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की लगातार धमकी दे रहा था. उसने चैटिंग के दौरान युवती की फोटो डालकर उसका स्क्रीन शॉट भेजा व कहा कि बस इसे अपलोड करना है, इस पर काफी देर तक पूर्णिमा चैटिंग में फोटो नहीं डालने की बात लिखकर युवक के सामने गिड़गिड़ाती रही.
युवती ने उसे यह भी कहा कि मुझे मार डालो लेकिन फोटो डालकर बदनाम मत करो, लेकिन वह धमकी देता रहा. काफी देर की बातचीत के बाद दोपहर लगभग 12.46 बजे अंतिम मैसेज लिखकर पूर्णिमा ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. इसके बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवती शासकीय लरंगसाय स्नातक महाविद्यालय में एमएससी की छात्रा थी और पढ़ाई में काफी होनहार थी. वह एमएससी के साथ ही उड़ान कोचिंग से पीएससी की तैयारी कर रही थी. इस घटना से मृतक के परिजन सदमे में हैं. वहीं रामानुजगंज पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Related Articles

Check Also
Close