November 8, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
रिखी संग सरगुजिहा करमा पर मांदर की थाप देते झूम उठे सीएम सायएचआईवी पीड़ित और बुजुर्ग लोगों के लिए बसों में मुफ़्त यात्रा की सुविधामुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतरत्न लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की दी बधाईमानव को प्रकृति से जोड़ने का पर्व है सूर्य आराधना छठ पूजन : सायकोरबा: सहस्त्रबाहु जयंती पर भव्य समारोह, मुख्यमंत्री, उपमुख्यंत्री समेत केबिनेट मंत्री होंगे शामिल, समाज को एकजुट करने की पहलकोरबा: सहस्त्रबाहु जयंती पर भव्य समारोह, मुख्यमंत्री, उपमुख्यंत्री समेत केबिनेट मंत्री होंगे शामिल, समाज को एकजुट करने की पहलडूबते सूर्य को अर्घ्य दे कर राजधानी में मना छठ महापर्वराजधानी राज्योत्सव में लगाया गया अलसी डंठल के कपड़े का स्टालकलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षणकलेक्टर ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण, अवैध धान खरीदी रोकने के दिए निर्देश
छत्तीसगढ़

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक फोटो डालने की धमकी, युवती ने की खुदकुशी, लोगों ने किया चक्काजाम

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रामानुजगंज : बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के नगर के वार्ड क्रमांक-1 में सोमवार को एक युवक ने 23 वर्षीय एमएससी की छात्रा को फोन पर चैटिंग के दौरान आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित किया. तंग आकर युवती ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. वाट्सअप में पूरी चैटिंग के दौरान मृतिका युवक के पास फोटो नहीं डालने की बात को लेकर गिड़गिड़ाती रही, लेकिन वह लगातार धमकी दे रहा था. युवती ने उससे ये भी कहा था कि भले मुझे मार डालो लेकिन फोटो मत डालो. वहीं रामानुजगंज वासियों ने एनएच 343 में चक्काजाम कर दिया है और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद ही लड़की की अंतिम संस्कार करने की बात कह रहे हैं.
रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक-1 में अस्पताल के बगल में रहने वाली 23 वर्षीय पूर्णिमा गुप्ता को नगर के ही वार्ड क्रमांक-13 में रहने वाले फिरदौस आलम सोमवार को वाट्सएप चैटिंग कर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की लगातार धमकी दे रहा था. उसने चैटिंग के दौरान युवती की फोटो डालकर उसका स्क्रीन शॉट भेजा व कहा कि बस इसे अपलोड करना है, इस पर काफी देर तक पूर्णिमा चैटिंग में फोटो नहीं डालने की बात लिखकर युवक के सामने गिड़गिड़ाती रही.
युवती ने उसे यह भी कहा कि मुझे मार डालो लेकिन फोटो डालकर बदनाम मत करो, लेकिन वह धमकी देता रहा. काफी देर की बातचीत के बाद दोपहर लगभग 12.46 बजे अंतिम मैसेज लिखकर पूर्णिमा ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. इसके बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवती शासकीय लरंगसाय स्नातक महाविद्यालय में एमएससी की छात्रा थी और पढ़ाई में काफी होनहार थी. वह एमएससी के साथ ही उड़ान कोचिंग से पीएससी की तैयारी कर रही थी. इस घटना से मृतक के परिजन सदमे में हैं. वहीं रामानुजगंज पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close