एएसआई के सूने मकान में चोरों का धावा, जेवरात सहित अन्य सामान पार
कोरबा 12 फरवरी 2024। ऊर्जाधानी के विभिन्न थाना-चौकी क्षेत्रों में आतंक मचा रहे चोरों ने अब पुलिस की आंख से काजल चुराने का काम किया है। एएसआई के कुछ घंटे के लिए सूने हुए मकान में धावा बोलकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना में पदस्थ एएसआई राकेश गुप्ता सिविल लाइन थाना अंतर्गत सीएसईबी कोरबा पूर्व की कॉलोनी में सपरिवार निवासरत हैं। बीती रात राकेश गुप्ता ड्यूटी पर थे और इधर पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर पॉम मॉल घूमने के लिए आया हुआ था। इस बीच सूने पड़े मकान में घुसकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जब परिजन मॉल से घूमकर घर लौटे तब उन्हें इस चोरी की जानकारी हुई और इसके बारे में राकेश गुप्ता को अवगत कराया। बताया गया कि अज्ञात चोरों ने पीछे के दीवार से कूद कर घर के आंगन में प्रवेश किया और दरवाजे को तोडक़र भीतर की सिटकिनी खोलकर अंदर गये तथा आलमारी को तोडक़र जेवरात व अन्य सामान पार कर दिया। सिविल लाइन थाना में इसकी सूचना दिये जाने के बाद रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों को तलाशने का काम शुरू हुआ। खोजी डॉग बाघा की भी मदद इसमें ली गई है। पुलिस के घर चोरी हो जाने की चर्चा इलाके में खासतौर पर है। एएसआई के घर से हुई चोरी में क्या-क्या सामान पार हुए हैं, इसकी अभी तक जानकारी पुलिस को नहीं दी जा सकी है। इसकी सूची तैयार की जा रही है।