गर्मी में न हो पानी की कमी, अभी से शुरू करें काम : कलेक्टर

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पानी की समस्या वाले जगहों पर पानी की आपूर्ति बनाए रखने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। अभी से ही गर्मी में जलस्तर नीचे जाने वाले नलकूपों की पहचान कर उनमें राईजर पाईप बढ़ाने का काम शुरू किया जा रहा है। खराब हेण्डपम्पों की भी पूरी पहचान कर उन्हें सुधारने का काम शुरू किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में नलकूपों में राईजर पाईप बढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में पाईप उपलब्ध हैं। स्पेयर पार्ट्स भी मौजूद हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि आवश्यकतानुसार ही नए बोरवेल खोदने का काम किया जाएगा, जिसके लिए भी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। अधिकारियों ने बताया कि नगरी क्षेत्र में 13 ग्राम पंचायतों की पहचान पानी की समस्या वाले क्षेत्र के रूप में की गई है। इन पंचायतों में टेंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह कुरूद क्षेत्र में 10 और मगरलोड क्षेत्र में 2 ग्राम पंचायतें में पानी की समस्या की पहचान की गई है, यहां भी लोगों को पर्याप्त पानी उपलबध कराने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। धमतरी क्षेत्र में 11 ग्राम पंचायतों में पानी की समस्या देखी जा रही है। इसके साथ ही नगरनिगम क्षेत्र में भी गर्मी के दिनों में पानी की कमी से निपटने के लिए जरूरी काम शुरू कर दिए गए हैं।