December 23, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
प्राचीनकाल से भारत देश में गुरुकुल की गौरवशाली परंपरा रही है : राज्यपालहमर हटरी का उपमुख्यमंत्री ने किया शुभारंभट्रक में लगी आग, 100 बोरी धान जलकर खाककायाकल्प राज्य स्तरीय पुरस्कार : सम्मानित हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमीगृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहितमहासमुंद बना टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों का अग्रणी जिला, प्रदेश में पहला स्थानमुख्यमंत्री से वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकातराजधानी के जैन मंदिर में 10 लाख के आभूषण की चोरीपैरावंट में लगी आग ,7 साल का मासूम की मौतपुलिस भर्ती में गड़बड़ी मामला : 4 पुलिसकर्मियों समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

बदहाल नेशनल हाइवे को लेकर आंदोलन की बनी रणनीति, बरपाली से होगी शुरुआत

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा नेशनल हाइवे की उरगा-चांपा फोरलेन सड़क की खराब हालत को लेकर आंदोलन की अब रणनीति बनने लगी है। बरपाली से इसकी शुरुआत की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य गोदावरी राठौर ने कहा कि श्रद्धालु मड़वारानी मंदिर दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद भी अधिकारी और ठेका कंपनी सड़क की मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहा है। हाइवे की इस सड़क अभी अधूरी है, लेकिन अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

बरपाली, उरगा और मड़वारानी के पास सड़क सबसे अधिक खराब है। जिला पंचायत सदस्य गोदावरी राठौर का कहना है कि ठेका कंपनी ने मड़वारानी के पास सर्विस रोड बनाया है। उसकी गुणवत्ता खराब होने से पूरी तरह उखड़ गई है। सड़क किनारे मंदिर तक जाने श्रद्धालुओं को कीचड़ से होकर जाना पड़ता है। बरपाली में तो हादसे भी हो रहे हैं। यहां क्षेत्र के लोग बैंक, तहसील के काम से जाते हैं। कई बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि पूरी बाइक ही समा जाती है। इसके बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। इस वजह से आंदोलन में क्षेत्र के लोगों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया भी नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने चक्काजाम आंदोलन की चेतावनी दी है। उनके समर्थक अब गांव-गांव जाकर लोगों का समर्थन जुटाने में लगे हैं।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close