कोरबा, नियमों को ताक पर रख काम कर रहे बालको राबंधन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी नजरें टेढ़ी कर दी है। बालको की स्थानीय सेटिंग के मालूमात सरकार से सीधे रायपुर से अधिकारियों की टीम नहीं बल्कि पूरी फौज भेज दी है। अपर संचालक माइनिंग के नेतृत्व में करीब 5 गाड़ियों में टीम बालको प्लांट पहुंची। यहां कोल स्टॉक से लेकर तमाम नियमों की जांच की जा रही है। अधिकारियों को यहां बड़ी गड़बड़ी का इनपुट मिला है जांच के बाद एक बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है। सूत्र बताते है की माइनिंग में बड़ा कुछ हांथ। नहीं लगने पर पर्यावरण की टीम को भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि बालको की चोटिया स्थित कोयला खदान और बालको चेकपोस्ट के पास मौजूद ब्लीचिंग प्लांट को बंद करा दिया गया है। यहां नियमों की अनदेखी की जा रही थी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024