प्रदेश सरकार जनहित में फैसला वापस लें- सोनी भिगते बारिश में भाजयुमो ने किया प्रदर्शन
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा रायपुर शहर इकाई ने कांग्रेस सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल पर वेट टैक्स के विरोध में आजाद चौक में प्रदर्शन किया। इस दौरान ठेले पर एक मोपेड चढ़ाकर प्रदर्शन किया। युवाओं के समर्थन में उपस्थित होकर रायपुर सांसद सुनील सोनी ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि जनहित में फैसला सरकार को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस फैसले का असर आम लोगों की जेब पर सीधा पड़ेगा। यह निर्णय जन विरोधी है इस फैसले को कांग्रेस सरकार को वापस लेना चाहिए।
रायपुर शहर जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि तुगलकी नीतियों के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा। वेट टैक्स से वाहन व्यवसाय पर जो असर पड़ेगा, उसका सीधा असर आम जीवन पर देखने को मिलेगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बिना विलंब किये इस फैसले को वापस लेना चाहिए। भारी बारिश में भाजयुमो के कार्यकर्ता नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते रहे।
इस मौके पर प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्यामसुंदर अग्रवाल, बजरंग खंडेलवाल,योगी अग्रवाल, संजुनारायण ठाकुर , अकबर अली, अनुराग अग्रवाल, जिलामहामंत्री द्वय अमित मैशेरी शाह , सचिन मेघानी, विजय जयसिंघानी, सुनील चौधरी, राहुल राव, उपेंद्र त्रिवेदी, विशेष शाह, विभोर शुक्ला, राम प्रजापति, वन्दना राठौर सिन्हा, राहुल राय, प्रणय तिवारी , सौरभ जैन, अरुण सोनी ,वैभव दुबे, दीपक तन्ना, उत्कर्ष त्रिवेदी, वासु शर्मा, अजय सोनी,राहुल हरितवाल, नासिर खान, अर्पित सूर्यवंशी, श्रेयांश दसानी, राजू श्रीवास, विशाल पाण्डेय , राहुल जैन, परमजीत सिंह, हेमलाल भारती, सन्नी जुनेजा, अनिल शर्मा, गोपी शर्मा, छोटू साहू, चंदू तांडी सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024