July 8, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
करोड़ों की ठगी मामले में कोर्ट ने केके श्रीवास्तव को 14 दिन के लिए भेजा जेलतलवार से युवक पर किया जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तारमंदिर से मूर्ति चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तारकेंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, तावड़े पहुंचे मैनपाठलाभ संतृप्ति शिविर में योजनाओं से लाभान्वित होेने पर हितग्राही हुए प्रसन्नचितबस्तर में फैल रहा है अब विकास का उजियाराकरंट की चपेट में आने से पिता और बेटे की मौत…मैनपाट प्रशिक्षण शिविर में CM साय, सांसद और विधायकों ने किया योग…कक्षा 10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य अवसर परीक्षा की तिथि घोषितकोरबा का ‘वन नाइट क्लब’ बना शराब, अश्लीलता और मारपीट का अड्डा — पुलिस मूकदर्शक, कब जागेगा प्रशासन ?
छत्तीसगढ़

लोकतंत्र की रोटियां पलटते रहना चाहिए… यहां 15 साल से एक तरफरोटी जल गई थी

शैलेष पर बोले कुमार- अमर नहीं... अमरता छिनी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर । देश के मशहूर कवि व साहित्यकार कुमार विश्वास आज दोपहर डीपी विश्वधिालय के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत की यहां इन्होने कहा कि लोकतंत्र की रोटियां पलटते रहना चाहिए। 15 साल से एक तरफ की रोटियां सेक रही थी। एक तरफ रोटियां सेकने से जल जाती है व उसमें एठन आ जाती है। उन्होने यह भी कहा कि ये भी कहा की ये सदा अमर नहीं है।

यहां के विधायक शैलेष पाण्डेय को लेकर कुमार विश्वास ने कहा कि उनकी अमरता छिनकर वे विधायक बनें है। देश में केंद्ग सरकार तथा दि“ी सरकार पर भी कुमार विश्वास ने पलटवार किया और कहा कि एक नेता चाय वाला बनकर देश की गद्दी पर बैठ गए। पता नहीं वे अब और वे आयोग और सीबीआई जैसे बड़े संस्थान को लेकर उन्होने कहा कि ऐसे संस्थान मेहनत और लगन से बनतेहंै। छात्र-छात्राओं से कहा कि जीवन में लक्ष्य होना चाहिए। शिक्षा की पर्या’ नहीं है हमें सिखना चाहिए। लनिर्ंंग हमे जिंदा रहना सीखाती है। कुमार विश्वास न ेछात्र-छात्राओ को आगे बढ़ने जीवन में दिशा तय करने तथा बड़े संस्थानों के प्रति सम्मान करने की बात कही। डीपीविप्र महाविद्यालय को 4० साल पुराना वृक्ष बताया। साथ ही उन्होने भाजपा वकांग्रेस शासनकाल को लेकर कहा कि एक समय था जब गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए उन्होने काम किया और दि“ी में बड़े पद पर बिठाने में छोटी सी भूमिका निभाई लेकिन 2०14 के बाद देश की राजनीति मंे अब बहुत बदलाव आ गया है। अब सरकार इस योग्य नहीं कि मुझे सुन सके।सरकार पर तंज कसा
और कहा कि अब वे मुझसे कुछ मांगते भी नहीं।

Related Articles

Check Also
Close