एसईसीएल कालीबाड़ी में तदर्थ समिति गठित, सौंपी गई चैत्र नवरात्रि दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन की जिम्मेदारी

कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कोरबा कालीबाड़ी एसईसीएल प्रांगण में कोरबा कालीबाड़ी समिति के सदस्यों की सामान्य सभा आयोजित की गई। बैठक में पूर्व समिति का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया गया, जिसका कार्यकाल 30 अप्रैल तक रहेगा।
बैठक में नवगठित तदर्थ समिति की प्राथमिकताओं और दायित्वों को स्पष्ट किया गया। समिति को आगामी चैत्र नवरात्रि दुर्गा पूजा के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसे इस वर्ष भव्य और व्यापक स्तर पर संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, तदर्थ समिति को विधिवत रूप से नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया पूरी करने का दायित्व भी सौंपा गया।
तदर्थ समिति के 15 सदस्य चयनित
बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार, नवगठित तदर्थ समिति में रंजीत कर, श्यामाशीष चटर्जी, समीर लोध, श्यामल मल्लिक, अनिमेष गांगुली, संजय दुबे, मानस बोस, सुभाशीष भौमिक, कुणाल दासगुप्ता, तारक साहा, गोपाल रॉय, जे. गिरी, बिजय सांतरा, पीयूष सोम और अमलान दत्ता को शामिल किया गया है।
नवगठित समिति के सदस्य आगामी दिनों में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर विभिन्न दायित्वों का बंटवारा करेंगे, जिससे चैत्र नवरात्रि दुर्गा पूजा का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके।
समुदाय में उत्साह, ऐतिहासिक आयोजन की उम्मीद
कोरबा कालीबाड़ी एसईसीएल समिति द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाला दुर्गा पूजा उत्सव पूरे क्षेत्र में विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है। इस बार नवगठित समिति द्वारा पूजा आयोजन को और भव्य स्वरूप देने की योजना बनाई जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को एक यादगार धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव मिल सके।