June 29, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए दयाल दास बघेलवनों से समृद्धि की ओर : छत्तीसगढ़ में आधुनिक आयुर्वेदिक प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण आजस्वच्छता दीदियों का ड्राईविंग लाईसेंस बनाने 02 जुलाई को सियान सदन में लगेगा शिविरकोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ठेका घोटाला : डॉ. गोपाल कंवर और लेखाधिकारी अशोक कुमार महिपाल की जोड़ी का कमाल, ठेकेदार मालामाल…भारतमाला घोटाला: निलंबित पटवारी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मैं निर्दोष हूं’बलौदाबाजार में फैला डायरिया, कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालात का जायजाडिप्टी सीएम शर्मा ने पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर में किया जलाभिषेकनवाचार और तकनीक से सशक्त होंगे अन्नदाता : विष्णुदेव सायगद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, युवक की मौत..अवैध सितार निर्माण फैक्ट्री में दबिश, दस्तावेज के अभाव में फैक्ट्री सील
छत्तीसगढ़

सरकारी जमीन में कब्जा कर खेती करने वालों की उपज जब्त

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

प्रशासन द्वारा उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर नियंत्रण हेतु की जा रही निरंतर कार्यवाही

कोरबा (ग्रामयात्रा छतीसगढ़ )। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने  प्रशासन द्वारा गम्भीरता से कार्य किया का रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समितियों में विक्रय हेतु आने वाले धान की मॉनिटरिंग की जा रही है। सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर खेती करने वालों के विरुद्ध निरंतर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में करतला तहसील के ग्राम   बेहरचुआं में स्थित भूमि खसरा नंबर 1392/16 रकबा 4.573 हेक्टेयर में से 2.835 हेक्टेयर लगभग 7 एकड़ शासकीय भूमि में कब्जा कर फसल लेने वाले अतिक्रमणकारी उम्मेद सिंह एवं खूंटाकूड़ा निवासी उमर सिंह द्वारा शासकीय भूमि में ली गई फसल में से 135 बोरी धान व खेत में कटाई की गई फसल को राजस्व विभाग द्वारा जब्त किया गया। जिससे इस रकबे में लगे धान का समिति में पंजीकृत किसान के खाते से विक्रय ना हो पाए एवं पंजीकृत किसान अपने वास्तविक उपज को केंद्र में विक्रय कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close