आंदोलनकारियों को पुलिस उठा ले गई थाने, हटा दिया पंडाल

कोरबा । नगर पालिका दीपका क्षेत्र के गौरव पथ को भारी वाहनों से मुक्त किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने उठा लिया। इसके साथ पंडाल को हटा दिया गया। जानकारी मिलते ही संगठन के कार्यकर्ता नाराज हो गए। थाना का घेराव करते, इसके पहले ही पुलिस ने समझाइश देकर आंदोलनकारियों को छोड़ दिया।
48 दिन से जारी गौरव पथ में रविवार को शासन प्रशासन ने अचानक हस्तक्षेप करते हुए आंदोलन के पंडाल को जब्त किया और आंदोलन कर रहे उमागोपाल और बंशी को जबरदस्ती उठा कर थाने में ले कर बैठा दिया । उमागोपाल और बंशी के थाने में बैठाने की जानकारी मिलते ही संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और थाना घेराव की तैयारी करने लगे। इसकी जानकारी मिलते हरकत में आई पुलिस ने उमागोपाल और बंशी को केवल समझाइश देकर और कल के आंदोलन को स्थगित करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। यहां बताना होगा कि गांधी जयंती के अवसर पर गौरव पथ संघर्ष समिति दीपका द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व दीपका- गेवरा खदान बंदी की घोषणा की है।