December 3, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
14 अफसर बने IAS: कोरबा के निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय और पूर्व आयुक्त अजय अग्रवाल छाएगड्ढे में गिरा हाथी शावक, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद निकालाBEO ऑफिस में हेडमास्टर ने की मारपीट, गिरफ्तारी के बाद मिली जमानतविष्णु सरकार के 12 महीने, और 12 अहम फैसले…सीएम साय के नेतृत्व में दिव्यांगों को मिल रहा योजनाओं का लाभअसामाजिक तत्वों से बारोंडा गांव की महिलाएं परेशानक्षेत्र विकास में नया आयाम जोड़ने के लिए कृत संकल्पित : विजय शर्मामितानिन सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन सेल्फ स्टडी करने और धैर्य रखने वाले साधारण व्यक्ति को निश्चित मिलती है सफलता: सुपर 30 आनंद कुमारशादी का झांसा देकर शिक्षिका के साथ दुष्कर्म, कबाड़ व्यवसायी गिरफ्तार
अपराधछत्तीसगढ़रोचक तथ्य

ग्राम यात्रा की ख़बर पर लगी मुहर, डीजल चोरों को पकडकर खुद SECL ने किया पुलिस के हवाले, लेकिन इस खदान से अब भी हो रही चोरी…

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा, 28 अगस्त : कोरबा में हो रहे डीजल चोरी की ख़बर प्रसारित किए जाने के बाद अब उसकी कलई खुद ही खुल गई है। डीजल चोर तक पुलिस के हाथ तो नहीं पहुंचे इसी बीच एसईसीएल के सुरक्षा जवानों में ही डीजल चोरों को रंगे हाथ धर डाला। जब चोर पुलिस के पास पहुंचे तो दीपका पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो उनको मालूम कि ये दोनों चोर पहले भी डीजल की चोरी कर बेच चुके है। जिसको जेसीबी में खपाया गया है। पुलिस ने इन छोटी मछली को जेल भेज दिया लेकिन इनके जरिए उस सरगना तक नहीं पहुंच सके जो हर रात लाखों का खेल कर रहा है।

पढ़िए पूर्व में प्रसारित ख़बर

ईमानदार एसपी के इलाके में वापस से हुई चोरो की एंट्री, कबाड़ की आड़ में डीजल चोरी का शुरू हुआ खेला, कौन है वो खिलाड़ी जो सिस्टम के लूप पोल का फायदा उठा कर रहा बड़ा खेला

पुलिस ने क्या कुछ लिखा है विज्ञप्ति में 

प्रार्थी सुरक्षा प्रभारी धनाराम सूर्यवंशी एसईसीएल गेवरा परियोजना का थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.08.2024 को शाम लगभग 07:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि गेवरा खदान के भठोरा फेस में एक कैम्पर वाहन में दो व्यक्ति डोजर मशीन से डीजल चोरी कर कैम्पर में भाग रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के भठोरा फेस की तरफ जाते समय एक कैम्पर वाहन तेजी से आते हुये दिखा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पकडे गये दोनो डीजल चोर से पुछताछ किये कैम्पर में 04 नग 35 लीटर वाले जरिकेन में पुरा भरा हुआ डीजल एक कैम्पर वाहन क्रमांक CG 12 BG 4219 उसमें भरा 35 लीटर वाले 04 नग जरिकेन में पुरा भरा कुल 140 लीटर डीजल 02 खाली जरिकेन एक डीजल निकालने का पाइप और बोलेरो वाहन क्रमांक CG12 BF 0879 कुल कीमती करीबन 824000 रूपये तथा दो डीजल चोर 01. फुलेश्वर कश्यप पिता रामायण प्रसाद कश्यप उम्र 31 वर्ष साकिन बम्हनीकोना थाना हरदीबाजार जिला कोरबा छ.ग. 02. व्यक्ति उमाशंकर राठौर पिता परमेश्वर राठौर उम्र 20 वर्ष साकिन रलिया थाना हरदीबाजार जिला कोरबा छ.ग. को थाना गया। मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को दिया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा०पु० से०), अति० पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी. एस. चौहान,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री 27.08.2024 रविन्द्र कुमार मीना (भा०पु० से०) को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर उनके निर्देशन, मार्गदर्शन पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 265/2024 धारा 303 (2), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अरोपियो से पुछताछ करने पर चोरी किए डीजल मे से 105 लीटर डीजल को जेसीबी कमांक CG12 U 1285 के आपरेटर उमेश पटेल को बिक्री करना बताया है। जेसीबी आपरेटर उमेश पटेल को जेसीबी के साथ थाना तलब कर पुछताछ किया गया जो आरोपीगण से 35 लीटर वाले तीन जरिकेन में कुल 105 लीटर डीजल को खरदीना और जेसीबी कमांक CG12 U 1285 में डालना बताया है। डीजल खरीददार आरोपी उमेश पटेल को पेश करने पर उक्त जेसीबी को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 317 (2) बीएनएस का पाए जाने से धारा 35 (1) (b) (ii) बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया गया है। आरोपिगण फुलेश्वर कश्यप और उमाशंकर राठौर के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 28.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। डीजल चोरी के विरुद्ध थाना दीपका पुलिस द्वारा लगातर कार्यवाही किया जा रहा है।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close