January 12, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीजी पॉलिटिक्स: पीएम मोदी के साथ विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में शामिल हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरीछत्तीसगढ़ में 13 जनवरी को स्थानीय अवकाशनवोदय विद्यालय के छात्रों ने बाल संसद में दिखाई नेतृत्व क्षमताछत्तीसगढ़ में 75 हजार करोड़ का निवेश करेगा अडानी समूहकोरबा में सराफा व्यवसायी की हत्या का खुलासा, ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंडप्रयागराज जा रहे कांग्रेस विधायक का एक्सीडेंट, सीएम साय ने जाना हालबालको ने भारतीय मानक ब्यूरो के सहयोग से युवाओं में नवाचार को दिया बढ़ावाआज के छात्र ही कल के नागरिक, स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित हों युवा : रमेन डेकास्वामी विवेकानंद युवाओं को हमेशा प्रेरित करते रहे हैं : पीएम नरेंद्र मोदीबीजापुर के घने जंगलों में मुठभेड़ जारी, तीन नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़

कोरबा में सराफा व्यवसायी की हत्या का खुलासा, ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कोरबा के सराफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की हत्या और लूट के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस जघन्य अपराध की साजिश में कोई और नहीं, बल्कि मृतक का ही कार ड्राइवर शामिल था। ड्राइवर आकाश पुरी गोस्वामी ने अपने भाई सूरज और एक अन्य साथी मोहन मिंज के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

कैसे हुई वारदात
गोपाल राय सोनी की हत्या 5 जनवरी की रात को उनके घर पर हुई। हमलावरों ने पहले धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या की और फिर उनकी क्रेटा कार, अटैची और मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना का पता तब चला जब मृतक का बेटा नचिकेता रात 10 बजे घर पहुंचा। उसने देखा कि कार गायब थी, घर अस्त-व्यस्त था, और उसके पिता खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ऐसे सुलझा मामला
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने 80 से अधिक पुलिसकर्मियों की 14 टीमें गठित की। इन टीमों ने 370 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। जांच के दौरान दो नकाबपोशों की पहचान हुई।

मुखबिर की सूचना और संदिग्धों की पूछताछ के आधार पर मोहन मिंज को हिरासत में लिया गया। शुरुआत में उसने वारदात में शामिल होने से इनकार किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

साजिश का खुलासा
मोहन ने बताया कि सूरज पुरी गोस्वामी, जो पहले गोपाल राय की गाड़ी चलाता था, ने चोरी की साजिश रची थी। सूरज ने अपने भाई आकाश और मोहन के साथ मिलकर योजना बनाई। ड्राइवर आकाश ने अपने मालिक की हर गतिविधि की जानकारी दी और सही समय पर वारदात को अंजाम देने का संकेत दिया।

गिरफ्तार आरोपी:
आकाश गिरी गोस्वामी (24 वर्ष)
मोहन मिंज (23 वर्ष)

फरार आरोपी:
सूरज गिरी गोस्वामी (28 वर्ष)

बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों से चोरी की हुई हुंडई क्रेटा कार और लूटा गया सामान, जिसकी कुल कीमत 6.25 लाख रुपये है, बरामद कर लिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामले का खुलासा हुआ और आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया गया। फरार आरोपी सूरज की तलाश जारी है।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close