February 24, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
नापतौल इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB की कार्रवाईशिवरात्रि में उज्जैन के महाकाल के रूप में होगा सोमेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगारआर्य समाज के नाम का इस्तेमाल कर अवैध रूप से विवाह कराने वाले सस्थानों को हाईकोर्ट का नोटिसठगी का शिकार होते नंबर 1930 पर करें कॉलदो सड़क हादसे, 8 श्रद्धालुओं की मौत, तीन घायल; महाकुंभ से लौटरहे थेविधानसभा में रमन सिंह से मिले ओपी चौधरीसड़क हादसे में बाइक सवार की मौतBREAKING: महाकुंभ में महिलाओं के नहाते हुए का वीडियो बेचा..पुलिस ने 113 लोगों को किया चिन्हितमहा रुद्राभिषेक कि तैयारी पूर्ण शिवरात्रि के दिन निकलेगी भगवान शंकर कि बारातछत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से
छत्तीसगढ़

स्थानीय स्तर पर अधिकतम लोगों को लाभ पहुँचाना ही शिविर का मुख्य उद्देश्य : कलेक्टर

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के संकल्पों के अनुरूप जिले मे  जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छरछेद में इस वर्ष का दूसरा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया, जिसमें ग्राम छरछेद सहित  आस -पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

शिविर में विभिन्न विभागों से संबधित कुल 134  आवदेन प्राप्त हुए जिसमे से 92 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया और  बचे हुए 42 आवेदनों को अलग से समय सीमा में दर्ज कराया गया है। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं क़े तहत 66 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया।साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 10 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं 6 बच्चों का अन्नप्राशन कलेक्टर दीपक सोनी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया।

कलेक्टर सोनी ने कहा कि लोगों की समस्या, शिकायतों व मांगो का निराकरण स्थानीय स्तर पर करने क़े लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर क़े माध्यम से अधिकतम लोगों को लाभ पहुँचाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। शिविर में सभी विभागों क़े जिला अधिकारी अपने अमलों क़े साथ उपस्थित होते हैं जिससे कि आवेदनों का तत्काल निराकरण किया जा सके। कुछ ऐसे भी आवेदन हो सकते हैं जिनका तत्काल निराकरण सम्भव नहीं होता ऐसे आवेदनों को समय-सीमा में निराकरण क़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि समूह की महिलाएं बिहान से जुड़कर आजीविका गतिविधियों को आगे बढ़ाएं।अन्य समूहों को मछली पालन क़े लिए प्रोत्साहित करें। जिला प्रशासन द्वारा पौधे लगाने क़े लिए नर्सरी का काम भी दिया जाएगा। उन्होंने महिलाओं क़े लिए वर्किंग शेड  निर्माण के लिए प्रस्ताव देने कहा। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण मकान क्षति या फसल क्षति हुई हो तो तहसीलदार या एसडीएम को बताएं, क्षति का आकलन कर क्षतिपूर्ति राशि दिलाई जाएगी।

इसके पूर्व कलेक्टर सोनी ने स्कूल परिसर में आम का पौधा लगाया। उन्होंने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया तथा आम लोगों की समस्या सुनी। कुछ का मौक़े पर ही निराकरण किया और शेष आवेदनों के निराकरण समय पर करने अधिकारियों को निर्देशित किया।शिविर स्थल में 35 विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाया गया था जिसमें अपने -अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी आमजनों की दी गई.इसके साथ ही मंच से भी विभागीय योजनाओं की जानकारी बारी -बारी से दी गई।कृषि विभाग  एवं एनआरएलएम द्वारा जल शक्ति  का प्रदर्शनी लगाया गया था।स्वास्थ्य विभाग द्वारा हितग्राहियों के मेडिकल टेस्ट कर उन्हें बुखार, उल्टी- दस्त, पेट-दर्द, हीमोग्लोबिन,शुगर जैसी दवाइयों का वितरण किया गया। वन एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा निःशुल्क पौधा वितरित किया गया।

ये हितग्राही हुए लाभान्वित :  

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं क़े तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया जिसमें खाद्य विभाग द्वारा  मुस्कान, राजकुमारी,पायल, किरण कमलेश सुखवंति,अमरीका, शीला, मुन्नी,कीर्तन भूपेंद्र और साधना को नवीन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत रुखमणी, चंद्रप्रभा पटेल,रामप्यारी साहु, गुलेश्वरी साहु व डिडेश्वरी पटेल को गैस कनेक्शन, मत्स्य विभाग द्वारा राजेंद्र केवट को मछली जाल एवं सुकलाल कैवर्त्तय को आईस बॉक्स, स्वास्थ्य विभाग की ओर से लक्ष्मी नारायण साहु,रामरतन रजक, जीतन दास मानिकपुरी, धान साय, चंदराम यादव, गंगा सागर, मनटोरा, शिवकरण, लक्ष्मीन,गोमती,सावित्री एवं शांति बाई को आयुष्मान कार्ड एवं सिकल सेल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत  सुकृति, हठारीन बाई, जानकी, जेठिया बाई और राजीम को आवास स्वीकृति पत्र, क़ृषिविभाग द्वारा संगीता साहु, द्वारिका प्रसाद, शिवदयाल, परमेश्वर, पंचराम को स्वायल हेल्थ कार्ड, चंद्र शेखर मिश्रा एवं नन्द किशोर वर्मा को कोदो बीज़,सेवक दास मानिकपुरी, परदेशी पाटले, दुकालु कोसले,रामदुलार साहु रामनाथ साहु एवं शत्रुहन केंवट को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा शिव यादव को वाकिंग स्टिक, राजस्व विभाग द्वारा राम नारायण, हेमलाल एवं नंदकुमार को नया किसान किताब बनाकर दिया गया।

इस अवसर  पर जनपद पंचायत कसडोल क़े अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा, जिला अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल,जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, एसडीएम कसडोल भूपेंद्र अग्रवाल,एसडीएम गिरोदपुरी आर. आर.दुबे,  सरपंच  भरतलाल मानिकपुरी सहित विभिन्न विभागों के  अधिकारी- कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close