November 22, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
हर तरह से जंगल को बचा रही है बिरहोर जनजाति : जागेश्वर यादवश्रमिक सम्मेलन: 304 हितग्राहियों को 27 लाख से अधिक की राशि प्रदानशिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जो आदिवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाएगा : अंतर सिंह आर्य10 नक्सलियों को मार गिराया, सीएम ने की सरहानाभटगांव के साहिल ने 12वीं बार गोल्ड जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशनराजधानी में मिली लाश, युवक की नहीं हुई पहचान10 नक्सलियों को मार गिराया, सीएम ने की सरहानाकोरबा में रेस्क्यू ऑपरेशन: विशाल अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गयाअब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदीमंत्री दयालदास बघेल ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी से दिल्ली में की मुलाकात
छत्तीसगढ़

8-9 जनवरी की मजदूर-किसान हड़ताल का समर्थन किया वाम दलों ने

देशव्यापी मजदूर-किसान हड़ताल

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। वामपंथी दलों ने मजदूर और किसान संगठनों द्वारा 8-9 जनवरी को आहूत ‘देशव्यापी मजदूर-किसान हड़ताल’ का पूर्ण समर्थन किया है। साथ ही हड़ताल की सफलता के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए अपनी सभी ईकाईयों को निर्देशित किया है.

आज यहां जारी एक संयुक्त बयान में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव संजय पराते, भाकपा के सहायक सचिव एस एन कमलेश, भाकपा (माले-लिबरेशन) के सचिव बृजेन्द्र तिवारी तथा एसयूसीआई(सी) के विश्वजीत हरोड़े ने कहा है कि पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा ने बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने, कृषि संकट को दूर करने के लिए स्वामीनाथन आयोग के सी-2 फार्मूले के अनुसार लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने तथा किसानों को कर्जमुक्त करने, महंगाई और पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों को कम करने और मजदूरों को सम्मानजनक न्यूनतम मजदूरी-वेतन देने का वादा किया था।

लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा की मोदी सरकार ने जिन नवउदारवादी नीतियों को लागू किया, उससे देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है और कथित पूरा विकास “रोजगारहीनता” के दौर से गुजर रहा है।

वाम दलों के नेताओं ने कहा है कि सभी विशेषज्ञ और सरकारी रिपोर्ट बता रहे हैं कि नोटबंदी और जीएसटी ने न केवल मजदूरों को बेरोजगार किया और किसानों को बर्बाद किया, बल्कि आर्थिक रूप से सक्षम व्यापारी वर्ग की भी कमर तोड़ दी है। जीडीपी में गिरावट आने से स्पष्ट है कि देश की पूरी अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है। आज 2014 की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा किसान आत्महत्या कर रहे हैं

इसके बावजूद यह सरकार किसानों की क़र्ज़ माफ़ी का विरोध कर रही है, लेकिन दूसरी ओर पूंजीपतियों द्वारा बैंकों से हडपे गए धन को माफ़ कर रही है। आंगनबाड़ी, मध्यान्ह भोजन सहित तमाम योजनाकर्मी और असंगठित क्षेत्र के मजदूर सम्मानजनक वेतन व नियमितीकरण के लिए लड़ रहे हैं

लेकिन यह सरकार उन्हें 18000 रूपये न्यूनतम वेतन देने से इंकार कर रही है। मोदी सरकार की कार्पोरेटपरस्त नीतियों के कारण आम जनता के लिए अच्छे दिन का वादा ‘जुमला’ बनकर रह गया है।

वामपंथी पार्टियों ने कहा है कि देश में पहली बार मजदूर और किसान मिलकर दो दिन की हड़ताल करने जा रहे हैं। यह हड़ताल देश की बेहतरी के लिए आम जनता के सामूहिक संघर्ष का हिस्सा है. उन्होंने आम जनता से इस हड़ताल को सफल करने की अपील की है।

 

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close