जिले के सुदूर वनांचल के ग्राम हुच्चेटोला के ग्रामीणों के आय को किया जाएगा दुगुना
कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीणों के आय में वृद्धि के उपायों की विस्तृत समीक्षा की
बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के विशेष पहल पर बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में सुदूर वनांचल तथा जिले के अंतिम छोर में स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्राम हुच्चेटोला के ग्रामीणों के आय को 01 साल के भीतर दुगूना करने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिला प्रशासन के वन ग्राम आजीविका संवर्धन कार्य के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम हुच्चेटोला के ग्रामीणों के आय में वृद्धि करने के उपायों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर एक साल की अवधि के भीतर प्रत्येक परिवारों के आय को दुगूना करने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत उन्होंने ग्राम हुच्चेटोला के सभी परिवारों को केन्द्र व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने तथा ग्रामीणों के मूलभूत समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 09 अगस्त को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बस से ग्राम हुच्चेटोला पहुँचकर जिला प्रशासन के अभिनव कार्य का आगाज किया था। इसके अंतर्गत उन्होेंने ग्राम हुच्चेटोला से मुख्य मार्ग तक तत्काल मुरूम डालकर सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ग्राम हुच्चेटोला में ट्रांसफाॅर्मर एवं हाई मास्क लाईट लगाने तथा सभी हितग्राहियों का मनरेगा जाॅब कार्ड बनाने के अलावा बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम हुच्चेटोला में कलामंच के निर्माण कराने हेतु राशि स्वीकृत करने के निर्देश भी दिए। श्री चन्द्रवाल ने राज्य लोक सेवा आयोग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे गांव की गरीब आदिवासी छात्रा कुमारी कलाबती नेताम को उनके अध्ययन-अध्यापन हेतु आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि ग्राम हुच्चेटोला के सभी 70 परिवारों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर 01 साल के भीतर उनके आय को दुगुना करने के उपाय सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियो को 05-05 परिवारों के सर्वे कर इसके सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अंतर्गत कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने आज संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उनके द्वारा किए गए प्रत्येक परिवारों की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीणों की मांगों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक मंे सभी अधिकारियों ने बारी-बारी से सर्वे के आधार पर परिवार के कुल वार्षिक आय, आय के स्त्रोत, परिवार के सदस्यों के कार्य के अलावा परिवार के सदस्यों के द्वारा उनके वार्षिक आय को दुगुनी करने हेतु दिए गए सुझाव एवं उनकी रूचि के संबंध में जानकारी दी। सर्वे के दौरान अधिकांश परिवारों ने डबल फसल पैदा करने के लिए सिंचाई साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की। इसके अलावा अधिकांश परिवारों ने बकरी पालन, मछली पालन आदि कार्य करने की ईच्छा जताई। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने सिलाई मशीन प्रदान करने तथा कौशल विकास योजना से लाभान्वित कराकर संबंधित व्यवसाय के संबंध मंे प्रशिक्षण प्रदान करने की मांग की। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने ग्रामीणों एवं महिलाओं को कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें उनके व्यवसाय में दक्ष बनाने हेतु सहायक संचालक कौशल विकास को ग्राम हुच्चेटोला में प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पशुपालन विभाग के उपसंचालक को बकरी एवं मुर्गी पालन हेतु विभाग के योजना से सहयोग करने के निर्देश दिए।
श्री चन्द्रवाल ने कृषि विभाग के उपसंचालक को ग्राम हुच्चेटोला के ग्रामीणों को विभागीय योजना के अंतर्गत उड़ावनी पंखा, स्पेयर आदि प्रदान करने तथा शासन के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होेंने प्रभारी श्रम अधिकारी को ग्राम हुच्चेटोला के ग्रामीणों का श्रम कार्ड बनाने तथा विद्यार्थियों को श्रम विभाग के छात्रवृत्ति योजना से भी लाभान्वित करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने ग्राम हुच्चेटोला में सिंचाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार बोर खनन के अलावा सामुदायिक कुएं आदि के खनन कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होेंने ग्राम हुच्चेटोला के सभी घरों में पेयजल एवं निस्तारी हेतु समुचित मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मशरूम उत्पादन के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने के भी निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने ग्राम हुच्चेटोला में बांस की समुचित उपलब्धता को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों को बांस के उत्पाद बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने को कहा। इसके अलावा उन्हांेने ग्रामीणों को धान के बदले अन्य फसल पैदा करने तथा लाख आदि के उत्पादन के लिए पे्ररित करने को कहा। श्री चन्द्रवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ग्राम हुच्चेटोला में बीमारियों से ग्रसित लोगों का समुचित ईलाज की व्यवस्था करने तथा गांव के सभी परिवारों को मच्छरदानी का वितरण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होेंने ग्राम हुच्चेटोला के ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। श्री चन्द्रवाल ने सभी अधिकारियों को ग्रामीणों की मांग एवं सर्वे रिपोर्ट के आधार पर उन्हें शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर एक साल के भीतर उकने आय को दुगुना करने का उपाय सुनिश्चित करने को कहा।