बेखौफ बदमाश, घर के लोगों को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी
पेंड्रा। गौरेला में बेखौफ डकैतों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. डकैतों ने खोडरी इलाके में घरवालों को बंधक बनाकर सोने चांदी के जेवरात लूट लिए. पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. बंधक बनाकर बदमाशों ने डाका डाला है। डकैतों ने घरवालों को बंधक बनाकर 15 तोला सोना और 2 किलो चांदी लूट लिया. चोरी गए सामान की कीमत पांच लाख है. पुलिस के मुताबिक डकैती डालने वाले बदमाश काफी शातिर थे. वारदात को अंजाम देने से पहले घर के बाहर लगे सीसीटीवी को खोल दिया था. घटना के बाद डकैत अपने साथ सीसीटीवी और डीवीआर ले गए.
जानकारी के मुताबिक डकैती की वारदात में तीन से चार लोग शामिल थे. पहले बदमाशों ने घर में लगा सीसीटीवी खोल दिया था. चोरी की वारदात को अंजाम देने के पीछे बाहरी बदमाशों के होने का डर है. पुलिस की जांच में घटनास्थल से कुछ दूरी पर सीसीटीवी और डीवीआर बास्क मिला है. घर की बुजुर्ग महिला का डकैतों ने मुंह दबा दिया और अलमारी खोलकर सारा सामान समेट लिया. परिवार वालों के मुताबिक घर से ही लगा उनका राशन का दुकान है. डकैत राशन दुकान का शटर तोड़ घर में दाखिल हुए थे. घर वालों के मुताबिक डकैत बार बार ये कह रहे थे कि शोर नहीं मचाना. शोर मचाया तो उनके पास चाकू और पिस्तौल है सभी को जान से मार देंगे. घर वालों को बंधकर बनाकर डकैत आसानी से फरार हो गए. पुलिस को अबतक डकैतों का कोई सुराग नहीं मिला है.
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024