पिछले कई एपिसोड से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की वापसी को लेकर कई अटकलें सामने आ रही हैं। जेठालाल बेसब्री से दयाबेन का सीरियल में वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। खबर के मुताबिक दयाबेन नवरात्रि के बाद शो में वापस आने वाली थीं जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। देखना ये है कि वे आखिर कब शो में अपनी वापसी दर्ज कराती हैं।
हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी टीम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निवास पर पहुंची। मौका था महात्मा गांधी के 150वीं वर्षगांव का। फिल्म जगत से कई जान-माने बॉलीवुड सितारे यहां पहुंचे थे जिसमें से एक ये टीम भी थी। पीएम मोदी की टीम के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है। फोटो को शो में गोली की मां और डॉ. हाथी की पत्नी कोमल यानी अंबिका रंजनकर ने शेयर किया है।
फोटो में आप शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, जेठालाल अक्का दिलीप जोशी, राज, शैलेश लोधा, सोनालिका जोशी, पलक सिधवानी, कुश शाह को देख सकते हैं। इस दौरान बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने पूरी टीम को स्वच्छता को बढ़ावा देने की अपील की है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024