दुर्घटना में मृत बताया जा रहा चालक निकला जिंदा
0 घटनास्थल पर मिला था उसका आधार कार्ड व लाइसेंस
कोरबा 15 फरवरी 2024। विगत दिवस सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट दीपका खदान में ट्रेलर पलटने से एक चालक की मृत्यु हो गई थी। घटनास्थल पर चालक का ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड मिला था, इसके आधार उसकी शिनाख्त सुरेंद्र मरकाम के रूप में की गई थी, परंतु पुलिस जांच के बाद ट्रेलर चालक सुरेंद्र जीवित मिला, जबकि मृतक कोरबा निवासी शुभम निकला। वहीं जिस स्थल पर घटना हुई, उक्त स्थल पर निजी कंपनियों के ट्रेलर के जाने की अनुमति नहीं होने से कई सवाल उठ रहे हैं। एसईसीएल की दीपका खदान में सोमवार की रात एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा था। घटना में कोयला लोड डाला गिरने से ट्रेलर के कैबिन के ऊपर जा गिरा। इससे कैबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर जांच के दौरान घटनास्थल पर सुरेंद्र मरकाम निवासी कर्रानवापारा पाली के नाम से आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस मिला। इससे मृत चालक का नाम सुरेंद्र मरकाम समझ लिया गया। इस बीच देर शाम को कोरबा से एक व्यक्ति दीपका थाना पहुंचा और उसने मृत चालक को अपना पुत्र शुभम चौहान 19 वर्ष बताया।
इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, तो सुरेंद्र मरकाम जिंदा मिला। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि जिस मार्ग में दुर्घटना हुई है, उक्त मार्ग में निजी कंपनी के ट्रेलर की जाने की अनुमति नहीं है, बावजूद ट्रेलर का उक्त मार्ग में जाना कई सवाल उत्पन्न कर रहा है। पुलिस इन दोनों मुद्दों को लेकर गंभीरता से लेकर जांच कर रही है कि आखिर घटनास्थल पर सुरेंद्र मरकाम का आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस कैसे पहुंचा। वहीं प्रतिबंधित मार्ग से कोयला लोड ट्रेलर आखिर कहां जा रहा है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024