शिक्षक को नहीं मिला वेतन, समाधान पेटी में दिया आवेदन तो स्कूल ने किया त्वरित भुगतान

सुशासन तिहार का असरः आवेदनों पर कार्रवाई शुरू
रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के पहले चरण में आमजनों से उनकी शिकायत और मांगों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। आमजनों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण गंभीरता से काम कर रहे हैं।
रामजी वर्मा ने सुशासन तिहार के माध्यम से अपनी पीड़ा शिक्षा विभाग तक पहुंचाई। उन्होंने बताया कि वे एक निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। उन्होंने नौकरी छोड़ी तो स्कूल प्रबंधन ने उन्हें वेतन नहीं दिया। मेरी आर्थिक व्यवस्था चरमराने लगी और मुझे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।