तखतपुर सकरी : 12 मई को गुरु बालकदास की विशाल आदमकद मूर्ति का होगा अनावरण
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव खांडे एवं बिलासपुर जिलाध्यक्ष बिहारी सिंह टोडर ने बताया कि छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के बैनर तले सतनामी समाज द्वारा तखतपुर विधानसभा के सकरी कोटा मोड़ के पास परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की द्वितीय पुत्र वीर शहीद सुरवीर महान प्रतापी बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी की विशाल आदमकद मूर्ति का अनावरण समाज के वरिष्ट जानो बड़े बुजुर्गो एवम समाज के सभी लोगो की उपस्थिति में किया जायेगा, मूर्ति की ऊंचाई 7 फिट वजन 35 क्यूंटल है, कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के साथ साथ अन्य सभी जगह से सामाजिक मुखियागण एवं समाज के सभी लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे, मुगेली, तखतपुर , कोटा से रैली की शक्ल में समाज के लोग सकरी कोटा मोड़ पहुचेंगे,समय 4 बजे शाम से छत्तीसगढ़ी गायक भगत गुलेरी जी का सस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा समाज के सभी भाइयों बहनों, माताओं से अपील करते हुए निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे और आप सभी अपने इस समाज के गौरव गुरु बालक दास जी की मूर्ति स्थापना व अनावरण कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी सहभागिता प्रदान कर इस इतिहासिक कार्य की साक्षी बने और अपना महत्वपूर्ण योगदान दें,
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024