पंचायत-ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

कोरिया (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कोरिया जिले में 76वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह मिनी स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
पंचायत विभाग की झांकी अव्वल
समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी ने ‘आवास योजना ग्रामीण‘ की सफलता को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया, जिसके लिए इसे प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। झांकी में ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की झलक दिखी, जिसने दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया।
सम्मान समारोह
जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अपनी टीम के साथ यह पुरस्कार मुख्य अतिथि सांसद चिंतामणि महराज से प्राप्त किया।
टीम को सराहना
सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने झांकी प्रस्तुत करने वाली टीम के अधिकारी, सहायक अभियंता रविंद्र सोनी और कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह सहित पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, यह पुरस्कार हमारे विभाग की मेहनत और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रमाण है। यह उपलब्धि हम सभी के लिए प्रेरणादायक है
अन्य झांकियों ने भी किया प्रभावि
समारोह में विभिन्न विभागों ने लगभग दर्जन भर झांकियों के माध्यम से अपनी योजनाओं को प्रदर्शित किया। इनमें से हरित छत्तीसगढ़, महिला एवं बाल विकास, और स्वास्थ्य विभाग की झांकियां भी सराही गईं।