शिविर के माध्यम से स्वच्छाग्रही दीदियों/सफाई मित्रों को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ
17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक होगा शिविर का आयोजन
बेमेतरा। बेमेतरा में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान 2024 का आयोजन 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक किया जायेगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपाल अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन स्वच्छाग्रही दीदियों/सफाई मित्रों को शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में श्रम विभाग, स्वास्थ्य, खाद्य, समाज कल्याण, मनरेगा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, विद्युत विभाग, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, मत्स्य, उद्यानिकी, पशुपालन, कौशल विकास/जीएमडीआईसी, ईडीएम विप्स इन सभी विभागों द्वारा शिविर स्थल में स्टाल लगाया जायेगा जहां हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जायेगा एवं हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा। मुख्य कार्यपाल अधिकारी जिला पंचायत ने सभी विभाग के अधिकारियों को शिविर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा हैं।
स्वच्छाग्रही दीदियों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं कल्याण शिविर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। जनपद पंचायत बेमेतरा अन्तर्गत 17 सितम्बर को ग्राम पंचायत बीजाभाट के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में, 18 सितम्बर को खण्डसरा के हाई स्कूल में, 19 सितम्बर को बालसमुंद के हाई स्कूल में एवं 20 सितम्बर को बैहरसरी के मिडिल स्कूल में शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी तरह जनपद पंचायत नवागढ़ अन्तर्गत 21 सितम्बर को ग्राम पंचायत टेमरी के हाई स्कूल में, 22 सितम्बर को सम्बलपुर के हायर सेकेण्डरी स्कूल में, 23 सितम्बर को कुंरा के ग्राम पंचायत भवन परिसर में, 24 सितम्बर को मुरता के मिडिल स्कूल में शिविर आयोजित किया जायेगा। जनपद पंचायत बेरला के अन्तर्गत 25 सितम्बर को ग्राम पंचायत पिरदा के ग्राम पंचायत भवन परिसर में, 26 सितम्बर को बहेरा के प्राथमिक शाला में, 27 सितम्बर को देवरबीजा के ग्राम पंचायत भवन परिसर में एवं 28 सितम्बर को, सरदा के हाई स्कूल में शिविर आयोजित किया जायेगा। जनपद पंचायत साजा के अन्तर्गत 29 सितम्बर को ग्राम पंचायत कारेसरा के हाई स्कूल में, 30 सितम्बर को तेदूभाठा के हाई स्कूल में, 01 अक्टूबर को देउरगांव के हाई स्कूल एवं ग्राम पंचायत ठेलका के हाई स्कूल में 02 अक्टूबर 2024 को शिविर का आयोजन किया जायेगा। आस-पास के सभी स्वच्छता कार्य से जुड़ी दीदियां शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ ले सकती हैं। स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत स्वच्छताग्राही सदस्यों का श्रम पंजीयन कराया जाना है शिविर के माध्यम से शिविर स्थल में आने से पूर्व आवश्यक दस्तावेज आधारकार्ड (सभी सदस्यों का), बैंक पासबुक, राशनकार्ड, आय प्रमाण पत्र स्वघोषित, पटवारी, सरपंच से लिखाकर, मोबाइल नंबर जिसमे की ओटीपी जा सके के साथ मे आना है और स्वयं स्वछाग्रही को उपस्थित होकर फोटोग्राफी कराना है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024