कलेक्टोरेट गार्डन में पक्षियों के लिए लगाए गए सकोरे

कलेक्टर ने नगरवासियों से पक्षियों के लिए अपने घरों में सकोरे लगाने की अपील की
राजनांदगांव (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। ग्रीष्म ऋतु में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टोरेट के गार्डन में पक्षियों के लिए दाना- पानी हेतु सकोरे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टोरेट के खुबसूरत गार्डन में पक्षियों का वास है। यहां की हरीतिमा और वृक्षों से कलेक्टोरेट आने वाले आगंतुकों को भी इस गर्मी के मौसम में शीतल छांव मिलती है। पक्षियों का कलरव और चहल- पहल बनी रहे, इसके लिए कलेक्टोरेट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने मिलकर कलेक्टोरेट गार्डन में पक्षियों के लिए सकोरे लगाए हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नगरवासियों से पक्षियों के लिए अपने घरों में सकोरे लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बढ़ती हुई गर्मी को ध्यान में रखते हुए पशु-पक्षियों को भी पानी देने की जरूरत है, ताकि उन्हें राहत मिल सके। प्रकृति, जैव विविधता, जल संरक्षण एवं पौधरोपण के लिए हम सभी की सहभागिता होनी चाहिए।