पीएम आवास 2.0 योजनांतर्गत छूटे हुए पात्र परिवारों का सर्वेक्षण जारी

सुकमा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। केंद्र सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC) 2011 एवं आवास प्लस 2018 के छूटे हुए पात्र परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए जो प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए हैं, आवास प्लस 2.0 ऐप के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने सभी छूटे हुए पात्र परिवारों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ लेने के लिए अपने ग्राम पंचायत से संपर्क करें और सर्वेक्षण में अपना नाम शामिल कराएं। कलेक्टर देवेश ध्रुव के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन के मार्गदर्शन में सभी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में छूटे हुए पात्र परिवारों के सर्वेक्षण के लिए सचिव, रोजगार सहायक और आवास मित्र को प्रगणक नियुक्त किया गया है। प्रगणक द्वारा आवास प्लस 2.0 ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही, कोई भी व्यक्ति स्वयं इस ऐप के माध्यम से सर्वे कार्य कर सकता है।
सर्वे के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड और परिवार का विवरण आवश्यक है। यदि आवास प्लस 2.0 सर्वे में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो संबंधित जिले एवं जनपद पंचायत के पीएम आवास शाखा से संपर्क किया जा सकता है। स्वयं सर्वे करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के वेबसाइट में जाकर इस लिंक से भी https://pmayg.nic.in/infoapp.html आवास प्लस 2.0 ऐप एवं आधार फेस आरडी ऐप डाउनलोड कर सकते है। ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने आधार नंबर से लागिन करके सर्वे किया जा सकता है।
जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन के निर्देशानुसार हितग्राहियों की सुविधा के लिए सेल्फ सर्वे काउंटर जिला स्तर और जनपद स्तर पर आवास शाखा मे खोलने हेतु निर्देशित किया गया है।हितग्राही स्वयं शाखा मे उपस्थित होकर सेल्फ सर्वे का कार्य करने हेतु मदद ले सकते है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम पंचायत में भी सम्पर्क किया जा सकता है। नियद नेल्लानार क्षेत्र में शत प्रतिशत आवास सर्वे हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।