संसद के पास आत्मघाती हमला, आतंकी ने खुद को बम से उड़ाया, दूसरा ढेर
नई दिल्ली। तुर्की संसद के पास आत्मघाती हमला हुआ है. तुर्की आंतरिक मंत्रालय ने हमले को ‘आतंकी हमला’ करार दिया है. मंत्रालय ने बताया कि संसद के पास दो आतंकी थे. इनमें एक को सुरक्षा बलों ने न्यूट्रलाइज कर दिया तो दूसरे ने खुद को संभावित रूप से बम से उड़ा लिया. तुर्की में यह हमला संसद सत्र शुरू होने के ठीक पहले हुआ है. हमले में दो सुरक्षाकर्मियों के घायल हो गए हैं.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मौके पर बम दस्ते की टीम पहुंची है. वे मौके की छानबीन कर रहे हैं. बम दस्ता इलाके का इलाके का निरीक्षण कर रहा है. संसद के पास हुए आतंकी हमले के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ट्रैफिक को भी बाधित हुई है. पुलिस की एक टीम भी इलाके की छानबीन में जुटी है. मौके पर मेडिकल टीम भी भेजी गई है. हमले में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024