छत्तीसगढ़

तमंचा लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, पिता समेत 2 गिरफ्तार…

जांजगीर-चांपा । शहर के प्रतिष्ठित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब आठवीं कक्षा के एक छात्र के बैग से देशी पिस्टल बरामद हुई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान छात्र के घर से एक तलवार भी बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा:
सिटी कोतवाली जांजगीर से मिली जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त को गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बैग चेकिंग के दौरान एक छात्र के पास देशी पिस्टल मिली। इस पर स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सादी वर्दी में छात्र से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह यह हथियार अपने पिता की आलमारी से लाया था। उसने यह भी कबूल किया कि वह इसे अपने सहपाठियों को दिखाने के लिए स्कूल लाया था।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी:
छात्र के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों, आरोपी लखेश्वर उर्फ कल्लू (45) और लालू पिता आनंदराम (35), से पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह हथियार वासुकीनाथ बोलबम से खरीदा था और इसके साथ एक तलवार भी लाए थे। पुलिस ने तलवार को भी उनके कब्जे से जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों को अपराध क्रमांक 659/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट 3 (5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया। वहीं, छात्र को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और उसे बाल संप्रेक्षण गृह, कोरबा भेज दिया गया।

स्कूल प्रबंधन का बयान:
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य संतोष शर्मा ने बताया कि बैग चेकिंग के दौरान छात्र के पास पिस्टलनुमा हथियार मिला, जिसकी तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस घटना से स्कूल और शहर में हड़कंप मच गया है, और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button