August 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कारली पहुंचकर सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधकर शुभकामनाएं दींकैबिनेट मंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ आयोजनस्पेशल ओलंपिक के तहत राष्ट्रीय बोच्ची चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजनश्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा का सुनहरा अवसरबिलासपुर में आर्किटेक्ट फर्जीवाड़ा : 10 साल से चल रहा था नक्शा पासिंग का खेल, असली खुलासा अब हुआASI का भ्रष्ट खेल उजागर: रिश्वत लेकर आरोपी को लौटाया जब्त मोबाइल, कोर्ट आदेश को दिखाया ठेंगा — शिकायत करने पर दी धमकी, ऑडियो वायरलमहिला अधिकारी ने डीएमसी के खिलाफ की थी झूठी शिकायत ! प्रशासन की जांच में आरोप पाए गए गलत, किसके शह पर बिछाए गए थे मोहरे पढ़िए पूरी रिपोर्ट…शोक समाचार :  पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा नहीं रहेONC BAR पर प्रशासन की चुप्पी पर उठा विवाद, विश्व हिंदू परिषद ने जताई नाराज़गीबिलासपुर कलेक्टर की अनुकरणीय पहल – पशु व जनहित में सराहनीय कदम
छत्तीसगढ़

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की पत्रकारों से चर्चा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रवार्ता में यह आरोप लगाया कि 9 महीने की विष्णुदेव सरकार छत्तीसगढ़ के माता बहनों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई। दीपक बैज ने यह भी सवाल उठाया की प्रदेश की सरकार कौन चला रहा है। यह सरकार दिल्ली से चल रही है या नागपुर से चल रही है। हम लगातार सवाल पूछ रहे है कि सरकार चला कौन रहा है।

छत्तीसगढ़ में जबसे डबल इंजन की सरकार आयी है, भाजपा की सरकार आयी है तब से महिला शक्ति पर दुराचार और अत्याचार बढ़ा है, महिला अपराध की संख्या आठ महिने में ही चार हजार है जबसे भारतीय जनतापार्टी की सरकार आयी है भारतीय जनतापार्टी की कार्यकर्ता खुले आम पुलिस को धमकाने का काम करते है। थानों में पहुंचकर धमकाते है और कहते है की कानून व्यवस्था और पुलिस हम चला रहे है यह शर्मनाक स्थिति है।

अगर भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता खुले आम कानून व्यवस्था तोड़ने लगे तो जनता का भरोसा उठना लाजमी है। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है यह आरोप दीपक बैज ने लगाया।

दीपक बैज ने रक्षा बंधन के दीन रायगढ़ में आदिवासी बेटी के साथ गैंग रेप की घटना, रायपुर बस स्टैण्ड में गैंग रेप की घटना, बिलासपुर जिले का उल्लेख करते हुए कहा कि अकेले बिलासपुर जिले में महिला अत्याचार दुराचार की 135 घटनाएं घटी जो शर्म का विषय है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रवार्ता में भाजपा शासन पर तंज कस्ते हुए कहा कि जब जब भाजपा सरकार प्रदेश में होती है तब स्वास्थ्य महकमे में महिलाओं संबंधी घटनाएं घटती है। बिलासपुर का नसबंदी कांड, अखफोड़वा कांड, गर्भाषय कांड रमन सरकार के कार्यकाल में हुआ था और आज विष्णु देव सरकार के कार्यकाल में कोटा विधानसभा क्षेत्र पटैता ग्राम में टीकाकरण के दौरान दो शिशुओं की टीकाकरण के पश्चात मौत हो जाती है, पांच शिशुओं का इलाज जारी है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिसको लेकर कांग्रेस ने लगातार विधानसभा में विधायकों के माध्यम से प्रश्न उठाये लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है कोटा की घटना इसका प्रमाण है। एक परिवार जिसको दस साल के बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है और वह दो दिन भी खुशी नहीं मना सका।

लापरवाह गैर जिम्मेदार इस सरकार के स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण लापरवाही से खुशियां खत्म हो गई यह चिंता का विषय है। कांग्रेस ने जांच कमेटी कोटा विधायक के नेतृत्व में बनायी है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही कांग्रेस कार्यवाही करेंगी।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पोला और तीजा का उल्लेख करते हुए कहा कि आप सबने मुख्यमंत्री आवास का विडियो देखा होगा कि हजारों बहनों के लिए मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे बंद हो गये थे। बहनों को प्रवेश करने नहीं मिला एक तरफ तो महतारियों की बंदन की बात करते है और दूसरी तरफ उनका अपमान करते है।

दीपक बैज ने कहा कि पोला और तिजा को सरकारी स्तर पर मनाने का काम कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किया था जिसकी नकल करने में भी असफल हो रहे हो। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार महिलाओं की योजनाओं में भी कमिशनखोरी का काम कर रही है। सरकार कर्ज में डूबी हुई है। और मंत्री अपने जेब भर रहे है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हमारी पांच साल की भूपेश सरकार में किसी भी बच्चे की मौत टीकाकरण की वजह से नहीं हुई यह सरकार का फैलवर है कि नवजात शिशुओं की भी मौत दुनिया में आते ही हो जा रही है।

दीपक बैज ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार बनाने का काम जनता का है, जनता ने डबल इंजन की सरकार बनायी। डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फैल है यह सरकार इतनी असहाय है कि अब प्रदेश के महामहिम राज्यपाल जिलों में जाकर अधिकारियों की बैठक लेने लगे है।

दीपक बैज ने पूछा की प्रदेश सरकार फेल हो चुकी है और क्या अब प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो चुका है। राष्ट्रपति शासन में ही राज्यपाल ऐसी बैठके लेते है। सरकार को जवाब देना चाहिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close