विश्व जल दिवस पर विशेष कार्यक्रम

जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर लिया गया संकल्प
दंतेवाड़ा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। शासकीय आदर्श आवासीय महाविद्यालय, गीदम में भूगोल एवं समाजशास्त्र विभाग अंतर्गत विश्व जल दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र संयोजक डॉ. संजीव कुमार मांजरे द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों ने जल संरक्षण, जल प्रदूषण की रोकथाम और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला सलाहकार (वॉश कार्यक्रम), जिला दंतेवाड़ा, सुरेश कुमार अनंत द्वारा विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें जल प्रबंधन और स्वच्छता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई।
विश्व जल दिवस का परिचय एवं इतिहास
विश्व जल दिवस प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1993 में की गई थी। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ और सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना, जल संकट की गंभीरता को समझाना और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर वर्ष विश्व जल दिवस की एक थीम निर्धारित की जाती है, जिसके आधार पर जल संरक्षण के प्रयासों को दिशा दी जाती है। 2025 में विश्व जल दिवस की थीम ’’जलवायु परिवर्तन और जल प्रबंधन’’ रखी गई है, जो यह दर्शाती है कि जल संसाधनों को संरक्षित करने के लिए हमें जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने की दिशा में कार्य करना होगा।
बैठक में वक्ताओं ने अपने संबोधन में जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए बताया कि विश्व स्तर पर जल संकट लगातार बढ़ रहा है, और यदि हमने अभी से जल बचाने के प्रयास नहीं किए, तो भविष्य में पीने योग्य पानी की गंभीर कमी हो सकती है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण केवल सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक को इसमें अपनी भागीदारी निभानी होगी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जल संरक्षण पर भाषण, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने ’’जल बचाओ, जीवन बचाओ’’ की शपथ ली और जल संरक्षण का संदेश समाज में फैलाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र सुरेन्द्र महला, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी सुशांत ठाकुर, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान सुरेश यादव, महाविद्यालय प्राध्यापक श्रीमती हिरकने, सहायक प्राध्यापक भूगोल हरि शंकर साहू, सहायक प्राध्यापक गणित संतोष यशोदा साहू, सहायक प्राध्यापक भौतिकी राजेश प्रधान, सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र यायाति साहू उपस्थित रहे।